scriptस्वामीभक्ति के लिए जीवन खपाने वाले दुर्गादास | Program on Durgadas Jayanti | Patrika News

स्वामीभक्ति के लिए जीवन खपाने वाले दुर्गादास

locationबाड़मेरPublished: Aug 16, 2019 04:34:26 pm

Submitted by:

Moola Ram

– क्षत्रिय युवक संघ की ओर से दुर्गादास जयंती पर हुआ कार्यक्रम, संघ प्रमुख रोलसाहबसर ने किया संबोधित

Program on Durgadas Jayanti

Program on Durgadas Jayanti

चौहटन. स्थानीय भवानी क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस में बुधवार शाम वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती कार्यक्रम हुआ। इसमें क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने संबोधित किया। विजयसिंह माडपुरा ने “मेरे वीर दुर्गादास लौट के आ… गीत प्रस्तुत किया। संघ प्रमुख रोलसाहबसर ने कहा कि दुर्गादास ऐसे वीर है जिन्होंने स्वामीभक्ति के लिए जीवन खपा दिया। हमें गीता में बताए मार्ग पर चलना होगा।
जो इसका अनुचर बन सकता है वह श्रेष्ठ बन सकता है। इस मौके पर कृष्णसिंह रानीगांव संघ संस्थापक तनसिंह लिखित क्षिप्रा के तीर नामक लेख का वाचन किया।

इस अवसर पर डीवाई एस.पी. अजीतसिंह राठौड़, प्रान्त प्रमुख उदयसिंह देदूसर, सह प्रान्त प्रमुख निम्बसिंह आकोड़ा, गेनसिंह खारिया, कमलसिंह दुधवा, गुलाबसिंह नवातला, नारायणसिंह नवातला सरपंच, मुकनसिंह चौहटन, विजयसिंह बावड़ी सरपंच, डूंगरसिंह चौहटन, अजयसिंह नवापूरा, कृष्णसिंह गोहड़ का तला, कालूसिंह गंगासरा, गजेसिंह चौहटन, अर्जुनसिंह नवातला, नरपतसिंह दुधवा, झामनसिंह देदूसर सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।
ये भी पढ़े…
विद्यालय में बनाया सरस्वती मंदिर

चौहटन. तारातरा के रावते का तला विद्यालय में दानदाता बन्नाराम सारण की ओर से निर्मित सरस्वती मंदिर का बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ।

इसमें धर्म धूणा पनानियों का तला महंत जगरामपूरी व तारातरा मठ महंत प्रतापपुरी के सान्निध्य में पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा करवाई। मुख्य अतिथि विधायक पदमाराम ने विद्यालय विकास के लिए 5 लाख, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने दो कक्षाकक्ष बनवाने की घोषणा की।
पुलिस उप अधीक्षक अजीतसिंह राठौड़, एसीबीईईओ केसरदान रतनू, जुंझाराम सऊ, पीईओ गेनाराम, पीईओ कमलसिंह राणीगांव ने संबोधित किया। प्रधानाध्यापक नारायणसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जयकरनसिंह, रेखा चौधरी, चुतराराम, नारायणराम सहित अन्य उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो