बाड़मेर

दलितों पर अत्याचार का विरोध, बाड़मेर में धरना

नागौर, बाड़मेर व जैसलमेर में हुई घटनाओं व परिवहन घोटाले के विरोध में रालोपा ने जिला कलक्ट्रेट के सामने रविवार को धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

बाड़मेरFeb 24, 2020 / 01:40 pm

Moola Ram

Protest against oppression of Dalits, picket in Barmer

बाड़मेर. नागौर, बाड़मेर व जैसलमेर में हुई घटनाओं व परिवहन घोटाले के विरोध में रालोपा ने जिला कलक्ट्रेट के सामने रविवार को धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
आरएलपी के बाड़मेर जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी ने बताया कि नागौर में दलित युवकों के साथ बर्बरता, बाड़मेर में युवक के साथ दरिंदगी व जैसलमेर में दलित युवक के साथ मारपीट व परिवहन घोटाले को लेकर रालोपा के सैकड़ों कार्यकतार्ओ ने जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
युवाओं ने राजस्व मंत्री के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने दलित विरोधी राजस्व मंत्री को बर्खास्त करो की मांग को लेकर नारेबाजी की।

रालोपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व दलित नेता उदाराम मेघवाल ने धरनार्थियों को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार को घेरते हुए विफल बताया। उन्होंने कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है, उन्होने राजस्व मंत्री को भी दलित विरोधी बताया।
प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में अत्याचार व भ्रष्टाचार चरम पर है। इस दौरान उपाध्यक्ष सताराम देवासी, रूपाराम नामा, दलित नेता लक्ष्मण वडेरा, किसान छात्रसंघ जिलाध्यक्ष जालाराम पलीवाल, युवा नेता ओम काकड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Home / Barmer / दलितों पर अत्याचार का विरोध, बाड़मेर में धरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.