बाड़मेर

बेटियों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करें

– प्रतिभाओं को किया सम्मानित, प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रशस्ति-पत्र

बाड़मेरFeb 26, 2018 / 11:57 pm

Dilip dave

सिवाना के रांका भवन में आयोजित विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में मौजूद लोग।

 
 

सिवाना.
कस्बे के रांका भवन प्रांगण में सोमवार को रांका भवन ट्रस्ट के तत्वाधान में विद्यार्थी प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें रांका भवन ट्रस्ट संचालित नि:शुल्क कम्प्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों के प्रतिभागियों व कस्बे के राउप्रावि मेला मैदान के प्रतिभावान विद्यार्थियों का बहुमान किया गया।
समारोह मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाएं। बेटा-बेटी में भेद नहीं करते हुए दोनों को समान शिक्षा के अवसर प्रदान करें। अभिभावक बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि कुरीतियों का बहिष्कार करें। समारोह अध्यक्षत कांग्रेस नेता महंत निर्मलदास ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज व देश का विकास सम्भव नहीं है। इसलिए भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाएं। विशिष्ट अतिथि प्रधान परविंद्र देवड़ा, सिवाना सरपंच मंजूदेवी बागरेचा, बीईईओ हनुमानराम चौधरी, पीईईओ गायत्री लाडला, संस्था प्रधान किशनाराम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें। रांका भवन ट्रस्ट व्यवस्थापक जोगेन्द्र रांका ने ट्रस्ट संचालित नि:शुल्क शिक्षण सेवाओं व सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी। ट्रस्ट संयोजक दानदाता बाबूलाल रांका ने राउप्रावि मेला मैदान में आधा दर्जन कम्प्यूटर व फर्नीचर सैट देने की घोषणा की। इस अवसर पर बालिकाओं ने बालविवाह, दहेज प्रथा, बेटी बचाओं आदि पर नाटकों की प्रस्तुति दी। एकल व सामूहिक गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने प्रतिभावान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बालिकाओं ने बालविवाह, दहेज प्रथा, बेटी बचाओं आदि पर नाटकों की प्रस्तुति दी। एकल व सामूहिक गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने प्रतिभावान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महेन्द्र टाइगर, डूंगरचंद चौपड़ा, प्रकाश भंसाली, माणकचन्द रांका, घनश्याम सोनी, हीराचन्द, जयंतीलाल ओस्तवाल, भैरूलाल चौधरी, हनुमानप्रसाद दवे, रवीना सोनी, संजुदेवी जैन, एसएमसी अध्यक्ष प्रकाशकुमार मौजूद थे। संचालन हितेष अग्रवाल ने किया।निप्र
7के. सिवाना के रांका भवन में आयोजित विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में मौजूद लोग।

Home / Barmer / बेटियों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.