scriptपीटीइटी: शिक्षक बनने की दौड़, केंद्रों पर लगी कतारें | PTET: the race to become teacher, Queues at the centers | Patrika News
बाड़मेर

पीटीइटी: शिक्षक बनने की दौड़, केंद्रों पर लगी कतारें

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरMay 13, 2019 / 01:23 pm

ओमप्रकाश माली

PTET: the race to become teacher, Queues at the centers

PTET: the race to become teacher, Queues at the centers

पीटीइटी: शिक्षक बनने की दौड़, केंद्रों पर लगी कतारें

-कड़ी जांच के बाद मिला परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश-भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

बाड़मेर पत्रिका. राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की ओर से जिले के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को आयोजित पीटीइटी परीक्षा में शिक्षक बनने के लिए परीक्षार्थियों का रैला उमड़ा। वहीं बालोतरा में एक केंद्र पर एवजी परीक्षार्थी पकड़ा गया। निरीक्षण के दौरान एवजी पाए जाने पर उसे हिरासत में लिया गया।
जिला पर्यवेक्षक महेश रचयिता ने बताया कि बाड़मेर के 44 परीक्षा केन्द्रों पर 16 हजार 513 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 15 हजार 552 परीक्षार्थी शामिल हुए। बाड़मेर में 26 केन्द्रों पर प्रीबीएड, बीएड, प्रीबीएससी बी.एड. परीक्षा में 10 हजार 806 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 9 हजार 845 उपस्थित व 961 अनुपस्थित रहे। इसी तरह 18 परीक्षा केन्द्र पर पीटीइटी परीक्षा के लिए 5 हजार 707 पंजीकृत थे, जिसमें 5 हजार 279 उपस्थित व 527 अनुपस्थित रहे। परीक्षा जिला समन्वयक डॉ. हुक्माराम सुथार ने बताया कि जिले भर के परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुइ। उधर, बालोतरा के 10 परीक्षा केन्द्र पर 3 हजार 80 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 2 हजार 298 उपस्थित व 282 अनुपस्थित रहे।

Home / Barmer / पीटीइटी: शिक्षक बनने की दौड़, केंद्रों पर लगी कतारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो