बाड़मेर

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज

सांसद, विधायक और कार्यकर्ता जुटे भीड़ जुटाने के प्रयासों में

बाड़मेरJan 12, 2018 / 11:11 am

Moola Ram

Public relations campaign fast About the Prime Ministers rally

चौहटन. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सोलह जनवरी को प्रस्तावित रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों सहित छोटे बड़े जनप्रतिनिधि इन दिनों गांवों में बैठकें, सभाएं और जनसंपर्क कर आम लोगों को इस आयोजन में शरीक होने को न्योता दे रहे हैं। गुरूवार को सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने अलग अलग क्षेत्रों में बैठकों और सभाओं का आयोजन किया वहीं भाजा अजा मोर्चा काय्रकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने गुरूवार को पूर्व जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठोड़, प्रधान कुम्भाराम सेंवर, पूर्व प्रधान मूलाराम बेनिवाल, भाजपा उपाध्यक्ष राजाराम भादु सहित कई स्थानीय नेताओं के साथ चौहटन, कापराऊ, धनाऊ, सारणों का तला, भूणियां, सेड़वा, अरटा डेर साता सहित कई गांवों में जनसभाएं आयोजित की, उन्होंने रिफाइनरी का जिले के विकास का स्तंभ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो रहे शिलान्यास को देश का गौरवमयी क्षण बताया। सांसद ने उपस्थित लोगों का आव्हान किया कि वे इस एतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शरीक होकर ऐसे सुखद क्षण के गवाह बनें।
विधायक तरूणराय कागा ने विधानसभा क्षेत्र चौहटन के बूठ राठौड़ान, बावड़ी, गुमाने का तला तथा मिठडाउ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर लोगों से रूबरू होकर तथा पीले चावल बांटे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 जनवरी को आयोजित रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम आने का निमंत्रण दिया, इस दौरान भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष आईदान राम मेघवाल, दौलतराम खंभू, पूर्व सरपंच अमोलक राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जपा अजामोर्चो मण्डल की बैठक सम्पन हुई.
भाजपा अजा मोर्चो मण्डल की बैठक भाजपा अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेश विरट की अध्यक्षता व मण्डल महामंत्री ईशाराम दईया के मूख्य अतिथि मे सम्पन हूई, महामंत्री ईशाराम दईया ने कार्यकर्ताओं को जनज न से संपर्क कर लोगों को पचपदरा के लिए आमंत्रित करने की बात कही, यहां से कार्यकर्ता प्रचार कार्य में जुट गए तथा घर घर संपर्क कर प्रचार शुरू किया।

Home / Barmer / प्रधानमंत्री की रैली को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.