scriptकतार...अस्पताल में घंटों तक करते इंतजार...सैकड़ों नहीं हजारों बीमार |Queue in the hospital, not hundreds but thousands sick in the hospital | Patrika News
बाड़मेर

कतार...अस्पताल में घंटों तक करते इंतजार...सैकड़ों नहीं हजारों बीमार

5 Photos
4 months ago
1/5

कतार...अस्पताल में घंटों तक करते इंतजार...सैकड़ों नहीं हजारों बीमार बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी से लेकर खून जांच, एक्स-रे, सोनोग्राफी, बीपी-शुगर टेस्ट कक्षों के आगे लम्बी कतारें लगी रही। रक्त के नमूने के लिए तो सैकड़ों लोगों की लम्बी कतारों में घंटों इंतजार के बाद नम्बर आ रहा था। वहीं एक्स-रे और ओपीडी में भी मरीजों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले परामर्श पर्ची के लिए भी कतार और जांच करवाने के बाद दवा केंद्रों पर भी भीड़ और कतार में लगने कई मरीज परेशान होते दिखे। अस्पताल की ओपीडी 4000 से ऊपर जा रही है।

2/5

कतार...अस्पताल में घंटों तक करते इंतजार...सैकड़ों नहीं हजारों बीमार बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी से लेकर खून जांच, एक्स-रे, सोनोग्राफी, बीपी-शुगर टेस्ट कक्षों के आगे लम्बी कतारें लगी रही। रक्त के नमूने के लिए तो सैकड़ों लोगों की लम्बी कतारों में घंटों इंतजार के बाद नम्बर आ रहा था। वहीं एक्स-रे और ओपीडी में भी मरीजों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले परामर्श पर्ची के लिए भी कतार और जांच करवाने के बाद दवा केंद्रों पर भी भीड़ और कतार में लगने कई मरीज परेशान होते दिखे। अस्पताल की ओपीडी 4000 से ऊपर जा रही है।

3/5

कतार...अस्पताल में घंटों तक करते इंतजार...सैकड़ों नहीं हजारों बीमार बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी से लेकर खून जांच, एक्स-रे, सोनोग्राफी, बीपी-शुगर टेस्ट कक्षों के आगे लम्बी कतारें लगी रही। रक्त के नमूने के लिए तो सैकड़ों लोगों की लम्बी कतारों में घंटों इंतजार के बाद नम्बर आ रहा था। वहीं एक्स-रे और ओपीडी में भी मरीजों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले परामर्श पर्ची के लिए भी कतार और जांच करवाने के बाद दवा केंद्रों पर भी भीड़ और कतार में लगने कई मरीज परेशान होते दिखे। अस्पताल की ओपीडी 4000 से ऊपर जा रही है।

4/5

कतार...अस्पताल में घंटों तक करते इंतजार...सैकड़ों नहीं हजारों बीमार बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी से लेकर खून जांच, एक्स-रे, सोनोग्राफी, बीपी-शुगर टेस्ट कक्षों के आगे लम्बी कतारें लगी रही। रक्त के नमूने के लिए तो सैकड़ों लोगों की लम्बी कतारों में घंटों इंतजार के बाद नम्बर आ रहा था। वहीं एक्स-रे और ओपीडी में भी मरीजों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले परामर्श पर्ची के लिए भी कतार और जांच करवाने के बाद दवा केंद्रों पर भी भीड़ और कतार में लगने कई मरीज परेशान होते दिखे। अस्पताल की ओपीडी 4000 से ऊपर जा रही है।

5/5

कतार...अस्पताल में घंटों तक करते इंतजार...सैकड़ों नहीं हजारों बीमार बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी से लेकर खून जांच, एक्स-रे, सोनोग्राफी, बीपी-शुगर टेस्ट कक्षों के आगे लम्बी कतारें लगी रही। रक्त के नमूने के लिए तो सैकड़ों लोगों की लम्बी कतारों में घंटों इंतजार के बाद नम्बर आ रहा था। वहीं एक्स-रे और ओपीडी में भी मरीजों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले परामर्श पर्ची के लिए भी कतार और जांच करवाने के बाद दवा केंद्रों पर भी भीड़ और कतार में लगने कई मरीज परेशान होते दिखे। अस्पताल की ओपीडी 4000 से ऊपर जा रही है।

अगली गैलरी
बाड़मेर बार एसोसिएशन के रामावत बने अध्यक्ष, 2 वोट से जीते
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.