scriptरेल अण्डरब्रिज में ढ़लान अधिक, वाहन चालकों के लिए बना परेशानी | Railroad bridges in the underbridge, trouble making for drivers | Patrika News

रेल अण्डरब्रिज में ढ़लान अधिक, वाहन चालकों के लिए बना परेशानी

locationबाड़मेरPublished: Dec 16, 2018 10:48:35 pm

Submitted by:

Dilip dave

अण्डरब्रिज वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब

रेल अण्डरब्रिज में ढ़लान अधिक, वाहन चालकों के लिए बना परेशानी

रेल अण्डरब्रिज में ढ़लान अधिक, वाहन चालकों के लिए बना परेशानी

समदड़ी पत्रिका. समदड़ी-भीलड़ी रेलखंड पर देवलियारी गांव के पास बना अण्डरब्रिज वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस रेल खण्ड पर पूर्व में लगी मानव रहित रेलक्रॉस को रेल विभाग ने बन्द कर अण्डरब्रिज का निर्माण करवाया गया है, लेकिन यह अण्डरब्रिज सुविधा की जगह यातायात के लिए दुविधा बन गया है। अभी तक पक्का काम नहीं होने से आए दिन वाहन रेत में फिसल रहे है। इससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार रेल प्रशासन को इस समस्या को लेकर अवगत करवाया गया , लेकिन समस्या ज्यो की त्यो बनी है। भलरों का बाड़ा गांव के पास व रानीदेशीपुरा के पास बने रेल अण्डरब्रिज की स्थिति भी ऐसी ही है। यहां पर भलरों का बाड़ा से होतरड़ा सड़क निकलती है। होतरड़ा जाने वाले रास्ते की तरफ ढ़लान अधिक रख दिया है इससे वाहनों के आवागमन में परेशानी बना है। इसी अधिक ढ़लान को लेकर कई बार यहां से पानी के बड़े टैंकर सहित पत्थरों से भरे वाहन नहीं निकलने से उन्हे कई किलोमीटर का रास्ता बदल कर आवागमन करना पड़ रहा है।
ढ़लान व ऊंचाई अधिक- देवलियारी, भलरों का बाड़ा, रानीदेशीपुरा गांव के पास बने इस अण्डरब्रिजों को देखा जाए तो इसका ढ़लान इतना अधिक रखा है जिससे हरपल वाहनों के फि सलने का डर रहता है। जबकि अमूमन अण्डरब्रिज में इतना ढ़लान कही भी देखने को नहीं मिलता। अण्डरब्रिज से निकलने वाला रास्ता अभी कच्चा होने से धूल भरी पड़ी है। इससे बाइक सवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ ढ़लान व दूसरी तरफ ऊंचाई अधिक होने से कई बार बाइक फि सलने की घटनाए हो चुकी है। बड़े वाहनों का तो निकलना यहां से आफ त बन जाता है। ढ़लान में वाहनों के पलटने व पीछे फि सलने का डर हरदम बना रहता है। भलरों का बाड़ा के ब्रिज का ढ़लान कम करने के लिए ग्रामीणों ने रेल प्रशासन के साथ रेल मंन्त्रालय को भी अवगत करवाया, मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। निसं.
आवागमन की दृष्टि से नहीं सही – देवलियारी के पास बना अण्डरब्रिज आवागमन की दृष्टि से सही नहीं बनाया गया है। ढ़लान व ऊंचाई अधिक रहने से आए दिन वाहन फिसलते हैं। – राजेन्द्रसिंह चम्पावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य
ढलान के चलते दिक्कत-भलरों का बाड़ा गांव के पस बने रेल अण्डरब्रिज में भी एक तरफ ढ़लान अधिक रखा गया है। ऐसे में चढ़ाई के दौरान वाहनों के फिसलने का डर बना रहता है। बड़े वाहनों को कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है। – कीर्ति श्रीमाली, वार्डपंच भलरों का बाड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो