scriptशहीदों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति की भावना जगाएं | Raise the spirit of patriotism by taking inspiration from the martyrs | Patrika News

शहीदों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति की भावना जगाएं

locationबाड़मेरPublished: Aug 05, 2018 08:40:44 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

शहीदों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति का भाव जगाएं। देश के विकास व उत्थान में योगदान दें

Raise the spirit of patriotism by taking inspiration from the martyrs

Raise the spirit of patriotism by taking inspiration from the martyrs

बालोतरा. शहर के राजकीय एमबीआर महाविद्यालय में शनिवार को लोहावट गांव के शहीद गणपत कड़वासरा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कबड््डी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया। प्राचार्य डॉ.महेन्द्र चौधरी ने विमोचन के बाद कहा कि छात्र शहीदों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति का भाव जगाएं। देश के विकास व उत्थान में योगदान दें। छात्रनेता जेताराम गोदारा, आयोजक कमेटी सचिव हपु चौधरी ने बताया कि शहीद के गांव लोहावट में 25 अगस्त से 27 अगस्त तक कबड्डी लीग का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश भर की टीमें भाग लेंगी।
ये भी पढ़े…

स्वतंत्रता दिवस तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

जसोल. कस्बे के एसएन.वोहरा राउमावि जसोल में स्वतंत्रता दिवस तैयारियों को लेकर नायब तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। व्याख्याता जगदीश गोस्वामी ने बताया कि बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
6 अगस्त से परेड व शारीरिक व्यायाम का पूर्वाभ्यास राउमावि व 11 से 13 अगस्त तक नवकार विद्या मंदिर माध्यमिक जसोल में सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयारी का पूर्वाभ्यास होगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त सुबह 8 बजे राउमावि जसोल में होगा। नायब तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल ने सभी से स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों को भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर बालिका विद्यालय प्रधानाचार्या शशिबाला, व्याख्याता सूरजप्रकाश सोनी, ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण सिंह राजपुरोहित, अमरपुरा प्रधानाचार्य लाधाराम गोदारा, शारीरिक शिक्षक प्रताप सिंह राव, देवेंद्र दवे मौजूद थे।

रिक्त पद भरने व तबादले निरस्त करने की मांग
बालोतरा. शहर के राजकीय एमबीआर महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी, तबादले रोकने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बालोतरा के एमबीआर महाविद्यालय में लंबे समय से व्याख्याताओं के पद रिक्त है। महाविद्यालय में दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते हैं। पूर्व में कई बार ज्ञापन देने के बावजूद सरकार ने कोईध् यान नही दिया।
इन्होंने तीन दिन में रिक्त पद नही भरने व तबादले निरस्त नही करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर जिला महाविद्यालय प्रमुख कौशल वैष्णव, बाड़मेर विभाग संयोजक कृष्ण बोराणा, संगठन मंत्री कृष्णकांत, नगर सह मंत्री लक्ष्मण गोस्वामी, सोशल मीडिया प्रमुख युवराज सिंह, उगमसिंह तिलवाड़ा, भोमसिंह भूंगरा, अनिल बोराणा, जेताराम गोदारा, देवेंद्र देवड़ा, कौशल चारण, अशोक गहलोत, मनीष गोस्वामी, हितेश सोनी, कन्हैयालाल जीनगर समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो