scriptअब छाएगा बास्केटबॉल का रोमांच, राज्य भर की टीमें लेंगी भाग; 17—19 साल के खिलाड़ी खेलेंगे | Rajasthan News in Hindi - Rajasthan Latest News, News of barmer | Patrika News

अब छाएगा बास्केटबॉल का रोमांच, राज्य भर की टीमें लेंगी भाग; 17—19 साल के खिलाड़ी खेलेंगे

locationबाड़मेरPublished: Sep 22, 2018 02:00:37 pm

https://www.patrika.com/barmer-news/

sf

अब छाएगा बास्केटबॉल का रोमांच, राज्य भर की टीमें लेंगी भाग; 17—19 साल के खिलाड़ी खेलेंगे

बाड़मेर. शहर के हाई स्कूल मैदान में शनिवार से राज्य भर की टीमें बास्केटबॉल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी। इसके लिए स्थानीय विद्यालय ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। आयोजन होगा ६३वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयी छात्र खेलकूद बास्केटबॉल प्रतियोगिता का। ६ दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में १७ व १९ वर्ष के खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
हाई स्कूल मैदान में शनिवार सुबह ९ बजे प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी होंगे। अध्यक्षता यूआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंंका चौधरी करेंगी। अतिविशिष्ट अतिथि चौहटन विधायक तरूण राय कागा, जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, समाजसेवी पुखराज गुप्ता, हनुमानसिंह राठौड़, सुधीर भंडारी, विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल व दिलीप पालीवाल, जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष जगदीश चौहान, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मदन चंडक, समाज सेवी दीपक कड़वासरा व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा होंगे।
२७ को होगा समापन
प्रतियोगिता का समापन २७ सितम्बर को सुबह ९ बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी होंगे। अध्यक्षता पूर्व सांसद हरीश चौधरी करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, सुधीर भंडारी, रावत त्रिभुवन सिंह, समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान, आजादसिंह राठौड़, जिला बास्केटबॉल संघ सचिव गेमरसिंह व किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण होंगे।
तैयारियां पूर्ण
&राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। टीमों के रहने, खाने व मैदान की व्यवस्था हो गई है। प्रभारी इसकी मोनिटरिंग कर रहे हैं।
चैनाराम चौधरी, संयुक्त संचालन सचिव व प्रधानाचार्य
बाड़मेर ञ्च पत्रिका. साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से जालीपा माइंस ग्राउण्ड में चल रही वालीबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को पीरदान पेथंर्स व उगराराम क्लब के बीच और मल्लीनाथ क्लब व जय भीम क्लब के बीच मैच हुए। जिसमें उगराराम क्लब और भीम क्लब ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच यशपाल और भूराराम को मिला।
रामसर . राप्रावि शेराणी पोटलिया की ढाणी, भाचभर में शुक्रवार को तृतीय ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पन्नाराम चौधरी ने कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम अध्यक्ष दीपाराम पोटलिया ने संबोधित किया। प्रतियोगिता में करीब 100 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कबड्डी में सुवाड़ा, खो-खो में बख्ते की बेरी जीती। संस्था प्रधान विमला चौधरी, जेठाराम चौधरी, प्रहलादराम, पदमाराम, नेनाराम, दुर्गाराम और जगदीश पोटलिया आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो