scriptनहीं चुका पाये ऋणियों के समझौते के माध्यम से ऋण खाते का निपटान का अंतिम अवसर मिलेगा, 2 दिवसीय बैंक अदालत कल से | Rajasthan News - Latest Hindi News Updates of Rajasthan | Patrika News

नहीं चुका पाये ऋणियों के समझौते के माध्यम से ऋण खाते का निपटान का अंतिम अवसर मिलेगा, 2 दिवसीय बैंक अदालत कल से

locationबाड़मेरPublished: Sep 12, 2018 09:15:07 pm

https://www.patrika.com/barmer-news/

news

नहीं चुका पाये ऋणियों के समझौते के माध्यम से ऋण खाते का निपटान का अंतिम अवसर मिलेगा, 2 दिवसीय बैंक अदालत कल से


बाड़मेर. राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की शाखाओं में दो दिवसीय बैंक अदालत का शुभारम्भ शुक्रवार को सभी शाखाओं में होगा।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि अदालत में अकाल, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, एवं बीमारी आदि विशेष परिस्थितियों के कारण ऋण नहीं चुका पाये ऋणियों के समझौते के माध्यम से ऋण खाते का निपटान का अंतिम अवसर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि अदालत में पात्र एनपीए खातों में ब्याज राशि में आकर्षक छूट प्रदान की जाएगी। ऋणियों की ओर से एक मुश्त राशि जमा नहीं करवाने की स्थिती में अदालत के दौरान समझौता राशि का 10 से 30 प्रतिशत जमा करवाने वर शेष समझौता राशि जमा कराने के लिए अधिकतम 90 दिन का समय रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो