दरअसल, राजस्थान में पहली बार किसी विधायक द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसा अनूठा प्रयास किया गया है। इस नवाचार के लिए रविन्द्र सिंह भाटी ने जनता के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। कैम्प में पहुंचे मरीजों ने भाटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि कोई विधायक बिना सरकारी मदद के अपने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस स्तर का आयोजन कर रहा है।
जनता ने क्या कहा?
स्थानीय निवासियों ने भावुक होकर कहा, “हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि कोई जनप्रतिनिधि इतनी गंभीरता से हमारे स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्याओं को हल करने के लिए जुटा हो। भाटी साहब ने उत्तीर्ण छात्रों को जयपुर भ्रमण, बुजुर्गों के लिए हरिद्वार दर्शन और गंगा स्नान, और अब यह फिजियोथेरेपी कैम्प—हर कदम पर जनता के लिए कुछ नया और लाभकारी किया है।”
वहीं, विधायक भाटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी जनता को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम सेवाएं उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य है, और इस दिशा में यह सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले समय में और भी नवाचार किए जाएंगे ताकि हर व्यक्ति को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिल सके।
युवाओं को सिखाएंगे जर्मन भाषा
इसके साथ ही, भाटी ने घोषणा की कि शनिवार से शिव स्थित बी एल कॉलेज में छात्रों के लिए नि:शुल्क जर्मन भाषा पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस पहल के तहत स्थानीय विद्यार्थी मुफ्त में जर्मन भाषा सीखकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। इसके अलावा, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर प्रशिक्षण, और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लासेज भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि शिव क्षेत्र के युवा हर स्तर पर मजबूत बन सकें।
भाटी ने जनता से अपील की कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस निशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प और अन्य सुविधाओं का फायदा उठाएं। शनिवार को यह कैम्प हरसाणी और शिव में भी आयोजित किया जाएगा।