scriptRajasthan News: शिव MLA रविन्द्र भाटी की अनोखी पहल! जयपुर से बुलाई 70 डॉक्टरों की टीम, बुजुर्गों को मिली राहत | Rajasthan News MLA Ravindra Bhati's unique initiative Patients will get free treatment in sheo | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan News: शिव MLA रविन्द्र भाटी की अनोखी पहल! जयपुर से बुलाई 70 डॉक्टरों की टीम, बुजुर्गों को मिली राहत

Barmer News: शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की पहल पर शुक्रवार को गडरा सीएचसी और गिराब पीएचसी में निशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया।

बाड़मेरOct 25, 2024 / 08:12 pm

Nirmal Pareek

Barmer News: शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने एक बार फिर अपने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति अपनी संवेदनशीलता का शानदार उदाहरण पेश किया। शुक्रवार को गडरा सीएचसी और गिराब पीएचसी में दो दिवसीय निशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प के लिए जयपुर से 70 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट्स की एक अत्याधुनिक टीम बुलाकर क्षेत्र के बुजुर्गों और दर्द से पीड़ित मरीजों को राहत देने का प्रयास किया गया।
दरअसल, राजस्थान में पहली बार किसी विधायक द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसा अनूठा प्रयास किया गया है। इस नवाचार के लिए रविन्द्र सिंह भाटी ने जनता के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। कैम्प में पहुंचे मरीजों ने भाटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि कोई विधायक बिना सरकारी मदद के अपने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस स्तर का आयोजन कर रहा है।
शिव पहुंची डॉक्टरों की टीम

जनता ने क्या कहा?

स्थानीय निवासियों ने भावुक होकर कहा, “हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि कोई जनप्रतिनिधि इतनी गंभीरता से हमारे स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्याओं को हल करने के लिए जुटा हो। भाटी साहब ने उत्तीर्ण छात्रों को जयपुर भ्रमण, बुजुर्गों के लिए हरिद्वार दर्शन और गंगा स्नान, और अब यह फिजियोथेरेपी कैम्प—हर कदम पर जनता के लिए कुछ नया और लाभकारी किया है।”
यह भी पढ़ें

दौसा में ‘मैच फिक्सिंग’ पर गहलोत का बड़ा बयान, डोटासरा बोले- भाई को टिकट मिलते ही जागी भवानी

वहीं, विधायक भाटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी जनता को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम सेवाएं उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य है, और इस दिशा में यह सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले समय में और भी नवाचार किए जाएंगे ताकि हर व्यक्ति को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिल सके।
मरीज को देखती डॉक्टर

युवाओं को सिखाएंगे जर्मन भाषा

इसके साथ ही, भाटी ने घोषणा की कि शनिवार से शिव स्थित बी एल कॉलेज में छात्रों के लिए नि:शुल्क जर्मन भाषा पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस पहल के तहत स्थानीय विद्यार्थी मुफ्त में जर्मन भाषा सीखकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। इसके अलावा, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर प्रशिक्षण, और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लासेज भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि शिव क्षेत्र के युवा हर स्तर पर मजबूत बन सकें।
मरीज को देखते डॉक्टर
भाटी ने जनता से अपील की कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस निशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प और अन्य सुविधाओं का फायदा उठाएं। शनिवार को यह कैम्प हरसाणी और शिव में भी आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Barmer / Rajasthan News: शिव MLA रविन्द्र भाटी की अनोखी पहल! जयपुर से बुलाई 70 डॉक्टरों की टीम, बुजुर्गों को मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो