scriptबालोतरा बने जिला, मीठा पानी पहुंचे हर गांव और ढाणी: पूर्व विधायक मदन प्रजापत | rajasthan patrika changemaker campaign | Patrika News

बालोतरा बने जिला, मीठा पानी पहुंचे हर गांव और ढाणी: पूर्व विधायक मदन प्रजापत

locationबाड़मेरPublished: Oct 13, 2018 12:25:07 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

https://patrika.com/barmer-news/

rajasthan patrika changemaker campaign

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के BJP दावेदार पीयूष डोसी ने बाड़मेर को लेकर प्रस्तुत किया अपना विजन, जानें क्या कहा

बाड़मेर. प्रदेश विधानसभा चुनाव में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से दावेदारी करने वाले पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने शहर बालोतरा व क्षेत्र के विकास के लिए अपना विजन प्रस्तुत किया।
-बालोतरा को जिला बनाने की लम्बे समय से जरूरत है।
-पोकरण-फलसुण्ड-बालोतरा पेयजल योजना का पानी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचे
-बालोतरा चिकित्सालय में चिकित्सा सेवा सुदृढ़ करने के साथ ट्रोमा सेंटर।
-बालोतरा में नया चिकित्सालय खुलवाने की जरूरत।
-महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत, एमबीआर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के साथ शिक्षकों के पद भरे जाए।
-बालोतरा में छात्र-छात्राओं के लिए एकञएक ओर उच्च माध्यमिक विद्यालयों की आवश्कता।
-बालोतरा स्टेडियम में रनिंग ट्रैक के साथ खेल मैदानों को विकसित करने की आवश्यकता।
-बालोतरा में महापुरुषों के नाम उद्यान सर्कल बनाए जाए।
-सब्जी मण्डी प्रारंभ करवाने के साथ बालोतरा में बिजली, पानी सुविधा का पूरा प्रबंध।
-बालोतरा शहर के दोनों रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनने चाहिए।
-बालोतरा में सुविधाओं का विकास कर मार्ट सिटी के रूप में विकसित करवाने की जरूरत।
-प्रस्तावित फलौदी- बालोतरा रेलमार्ग का कार्य शुरू होना चाहिए।
-बालोतरा सहित गांवों में मूलभूत सुविधाओं का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता। आगे की स्लाइड में देखें फोटोज..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो