Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: ‘नहीं सुने अधिकारी तो ठोक दो’, अधिकारियों को लेकर कांग्रेस MLA ने दिया विवादित बयान

राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया (Abhimanyu Poonia) ने अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

MLA Abhimanyu Poonia on officials: राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया (Abhimanyu Poonia) ने अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है। बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर यूथ कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन 'नशा नहीं नौकरी दो' कार्यक्रम में अधिकारियों को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि 'अधिकारी आपकी नहीं सुने तो ठोक दिया करो, बाकी हम देख लेंगे।' जिसके प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। बता दें कि कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने उपचुनाव में मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। जिसका नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन किया था।

विधायक की अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी

बाड़मेर जिले के सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन 'नशा नहीं नौकरी दो' कार्यक्रम में अधिकारियों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता हैं, ज़्यादा परेशान करें तो बाड़मेर, जैसलमेर, मारवाड़ के नौजवान मजबूत है। अधिकारियों को ठोक लिया करो, बाद में हम निपट लेंगे। इस दौरान मंच पर बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कांग्रेस के कई पूर्व विधायक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : 75 ट्रेनी RAS को मिली पहली पोस्टिंग, बने सहायक कलक्टर; देखें पूरी लिस्ट

नरेश मीना ने SDM को मारा था थप्पड़

राजस्थान उपचुनाव में टोंक जिले की देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े नरेश मीना ने समरावता में मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद देर रात पुलिस और उनके समर्थकों के बीच पथराव और आगजनी हुई। हालांकि अगले दिन पुलिस ने नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल नरेश मीना जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायतों में होंगे सरपंच के चुनाव, अब गांवों में दिखेगा चुनावी रंग