scriptRajasthan Vidhansabha Chunav 2023: Pressure politics in Congress on 4 seats of Barmer | Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: 4 सीटों पर कांग्रेस में जबरदस्त प्रेसर पॉलिटिक्स, दिल्ली तक पहुंची बात | Patrika News

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: 4 सीटों पर कांग्रेस में जबरदस्त प्रेसर पॉलिटिक्स, दिल्ली तक पहुंची बात

locationबाड़मेरPublished: Oct 29, 2023 02:16:56 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: रेगिस्तान की चार सीटों पर कांग्रेस में प्रेसर पॉलिटिक्स का पेच ऐसा अड़ा है कि अब पंचायती दिल्ली तक पहुंच गई है। बड़े-बड़े नेताओं के लिए मूंछ का सवाल बनी इन सीट पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक और एससीएसटी वोटबैंक के गणित को संभालना मुश्किल हो गया है।

ashok_gehlot_and_kharge.jpg

बाड़मेर। रेगिस्तान की चार सीटों पर कांग्रेस में प्रेसर पॉलिटिक्स (Rajasthan Assembly Election 2023) का पेच ऐसा अड़ा है कि अब पंचायती दिल्ली तक पहुंच गई है। बड़े-बड़े नेताओं के लिए मूंछ का सवाल बनी इन सीट पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक और एससीएसटी वोट बैंक के गणित को संभालना मुश्किल हो गया है। जैसलमेर-पोकरण, शिव और चौहटन चारों ही सीट पर अल्पसंख्यक और एससीएसटी मतदाताओं की संख्या अधिक है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.