बाड़मेरPublished: Oct 29, 2023 02:16:56 pm
Rakesh Mishra
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: रेगिस्तान की चार सीटों पर कांग्रेस में प्रेसर पॉलिटिक्स का पेच ऐसा अड़ा है कि अब पंचायती दिल्ली तक पहुंच गई है। बड़े-बड़े नेताओं के लिए मूंछ का सवाल बनी इन सीट पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक और एससीएसटी वोटबैंक के गणित को संभालना मुश्किल हो गया है।
बाड़मेर। रेगिस्तान की चार सीटों पर कांग्रेस में प्रेसर पॉलिटिक्स (Rajasthan Assembly Election 2023) का पेच ऐसा अड़ा है कि अब पंचायती दिल्ली तक पहुंच गई है। बड़े-बड़े नेताओं के लिए मूंछ का सवाल बनी इन सीट पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक और एससीएसटी वोट बैंक के गणित को संभालना मुश्किल हो गया है। जैसलमेर-पोकरण, शिव और चौहटन चारों ही सीट पर अल्पसंख्यक और एससीएसटी मतदाताओं की संख्या अधिक है।