script

राजस्थान: कलक्टर और SP मीटिंग में नहीं पहुंचे तो भड़क गईं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष, 12 लंबित प्रकरणों पर होनी थी चर्चा

locationबाड़मेरPublished: Aug 23, 2018 01:14:51 pm

Submitted by:

Vijay ram

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

राजस्थान: कलक्टर और SP मीटिंग में नहीं पहुंचे तो भड़क गईं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष, 12 लंबित प्रकरणों पर होनी थी चर्चा

राजस्थान: कलक्टर और SP मीटिंग में नहीं पहुंचे तो भड़क गईं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष, 12 लंबित प्रकरणों पर होनी थी चर्चा

बाड़मेर.
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंची। यहां सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित थी। लेकिन अध्यक्ष के पहुंचने के काफी देर बाद तक जिला कलक्टर व एसपी नहीं पहुंचे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कलक्टर व एसपी के बैठक में नहीं आने का कारण पूछा तो कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं था।
ऐसे में सुमन शर्मा भड़क गई और कहा कि सम्बधित अधिकारी नहीं आएंगे तो बैठक भी नहीं होगी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेगवाल पहुंचे तो अध्यक्ष ने उनसे सवाल-जवाब किए। मेगवाल ने बताया कि एसपी मामले की जांच में लगे हुए हैं। कलक्टर की तबीयत सुस्त है,इस पर शर्मा ने कहा कि आयोग यहां पहुंच गया तो तबीयत खराब हो गई। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार भी सर्किट हाउस पहुंचे।
बाद में शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागों से मिलकर समस्या का समाधान किया जाएगा। बाड़मेर में महिलाओं से संबंधित १२ लंबित प्रकरणों पर चर्चा करने के लिए ही यहां आई है।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज..

ट्रेंडिंग वीडियो