scriptराम दरबार ने मोहा मन, भजनों पर झूमे श्रोता | Ram Durbar Moha Mana, Jhoomi Listener on Hymns | Patrika News

राम दरबार ने मोहा मन, भजनों पर झूमे श्रोता

locationबाड़मेरPublished: Oct 23, 2018 09:32:03 am

सिणधरी . उपखण्ड मुख्यालय के मेला मैदान में रिद्धि-सिद्धि विनायक नवयुवक मण्डल व ग्रामीणों की ओर से भजन संध्या का आयोजन हुआ। मण्डल प्रवक्ता पवन लक्षकार ने बताया कि नवरात्र महोत्सव के समापन व नवयुवक मण्डल के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम हुआ।

Ram Durbar Moha Mana, Jhoomi Listener on Hymns

Ram Durbar Moha Mana, Jhoomi Listener on Hymns

राम दरबार ने मोहा मन, भजनों पर झूमे श्रोता
एक शाम मां जगदम्बे के नाम भजन संध्या का आयोजन
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
सिणधरी . उपखण्ड मुख्यालय के मेला मैदान में रिद्धि-सिद्धि विनायक नवयुवक मण्डल व ग्रामीणों की ओर से भजन संध्या का आयोजन हुआ। मण्डल प्रवक्ता पवन लक्षकार ने बताया कि नवरात्र महोत्सव के समापन व नवयुवक मण्डल के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम हुआ।
इस दौरान क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। मुख्य भजन गायक कलाकार जोधपुर के मोइनुद्दीन मनचला, मशरुफ मनचला, उदयपुर से सोनू सिसोदिया, ओमपुरी गोस्वामी, पचपदरा से बाल कलाकार आस्था खारवाल ने प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण मनोज रिया एण्ड पार्टी नई दिल्ली की रामदरबार, हनुमान झांकी, शिवताण्डव, भष्माआरती व राधाकृष्ण सहित विभिन्न झांकियां रही। उपस्थित श्रृद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। विकास अधिकारी हीराराम चौधरी ने ईवीएम जन जागृति व आचार संहिता की जानकारी दी। तहसीलदार अरुण कुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सवाईसिंह सांखला ने दानदाताओं का बहुमान किया। संचालन पवन लक्षकार ने किया।
ये भी पढ़े….

राणी भटियाणी जन्मस्थली में हुई भजन संध्या
शिव ञ्च पत्रिका . आसोज शुक्ल त्रयोदशी पर माता राणी भटियाणी की जन्मस्थली जोगीदास धाम में सोमवार को मेला भरा। यहां भुआजीसा स्वरूप कंवर भटियाणी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हुए कार्यक्रम में सोमवार दोपहर छोटूसिंह रावणा व सोनू सिसोदिया ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। वही शाम 4 बजे विभिन्न क्षेत्रों से आए पैदल संघों का स्वागत किया गया। रात्रि को महाआरती के बाद भजन संध्या हुई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार प्रकाश माली, आशा वैष्णव एंड पार्टी ने ‘तेरस की है रात माजीसा आज थाने आणो है…, रमता पधारो म्हारा माजीसा…, तेरस आई चांदनी माजीसा…, लाल बन्ना मारे पालनीये झूले…, जसोल री धनियानी मुंडे बोले… सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। मुख्य भजन गायक कलाकार जोधपुर के मोइनुद्दीन मनचला, मशरुफ मनचला, उदयपुर से सोनू सिसोदिया, ओमपुरी गोस्वामी, पचपदरा से बाल कलाकार आस्था खारवाल ने प्रस्तुतियां दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो