bell-icon-header
बाड़मेर

राम-जानकी विवाह आयोजन में उमड़ रहे श्रद्धालु

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरDec 18, 2018 / 07:27 pm

Mahendra Trivedi

Ram-Janki felicitation celebrates wedding ceremony

राम-जानकी विवाह आयोजन में उमड़ रहे श्रद्धालु
भजन संध्या में बही भजनों की सरिता
बालोतरा. नगर में राम-जानकी विवाह आयोजन की धूम मची हुई है। रात्रि में विवाह के आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। इससे माहौल धर्ममय बना हुआ है।
मंगलवार को रामजानकी विवाह प्रसंग को लेकर अयोध्या के राजा दशरथ, राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न सहित बाराज लेकर जनकपुर पहुंचे। जहां राजा जनक ने उनका स्वागत व आवभगत की। इसे लेकर नगर के नया चोंच मंदिर, मोहनरायजी मंदिर में आयोजन जारी है। भजन गायक अयोध्या प्रसाद पंच, प्रेम जिंदल, लखन लाल, नंदू गोयल, पुष्पलता गोयल आदि ने ओ पाहुना अब मिथले में रहोना, राजा जनकजी से आंगणे सहेलिया रे, धणी खम्मा राज बन्ना धीरे धीरे चालो, ओ धनुष बड़ो विकराल आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते, पुष्प वर्षा करते हुए आराध्य के सामने नृत्य किया। अंत में आरती उतार कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल पंचायत बालोतरा अध्यक्ष रामाकिशन गर्ग, मदनलाल सिंघल, राकेश सर्राफ, भगवान गोयल, राजकुमार सिंहल, मनोहर डिडवानिया, नारायण माली, सोहन लोहिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
पचपदरा. कस्बे के वृन्दावन धाम भगवती आश्रम में आयोजित हो रहे राधा कृष्ण विवाह महोत्सव में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। आश्रम प्रवक्ता जय प्रकाश कोठारी ने बताया कि सोमवार को महिलाओं ने आओ मेरी सखियां मुझे मेहंदी लगा दो, श्याम सुंदर की दुल्हनियां बना दें आदि विवाह गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। उपस्थित श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए नृत्य किया। महोत्सव में बालोतरा, जसोल, सिवाना आदि की भजन मण्डलियां भजनों की प्रस्तुती दे रही हैं। वहीं हर दिन सुबह-शाम श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ आश्रम बंदोला पहुंचाते हैं। विवाह गीत गाते हुए यहां पहुंचते हैं।

Hindi News / Barmer / राम-जानकी विवाह आयोजन में उमड़ रहे श्रद्धालु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.