बाड़मेर

परवान चढ़ी तिलवाड़ा मेले की रम्मक-झम्मक

मेले में सजा हाट बाजार

बाड़मेरApr 09, 2021 / 01:08 am

Dilip dave

परवान चढ़ी तिलवाड़ा मेले की रम्मक-झम्मक

तिलवाड़ा . राज्य के सिरमौर तिलवाड़ा पशुमेले की रम्मक-झम्मक परवान चढऩे लगी है। लूणी नदी के तट पर हजारों घोड़ों के साथ हाट बाजार सजा है। यहां घटते राज्यपशु ऊंट की खरीद फरोख्त की उम्मीद से कई ऊष्ट्रपालक पहुंचे है। बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य प्रदेशों से आए पशु व्यापारियों ने बोलियां लगानी प्रारंभ कर दी है।
तिलवाड़ा पशु मेले में रावल मल्लीनाथ का प्रसाद भूने हुए चणे और मखाणे है। पशुपालक ही नहीं मेले में आने वाले लोग इस प्रसाद को ले जाते है। मेले में सैकड़ों क्विंंटल चणे मखाणों की बिक्री होती है।
खेती में काम आने वाले पुरातन औजारों की यहां बिक्री होती है। इन औजारों के अलावा लोहे के बर्तन भी बहुतायत में पहुंचते है। इनकी खरीद के लिए ग्रामीण मेले पहुंचते है और खेती किसानी के इस सामान की बिक्री जोरों पर रहती है।
मेले में घोड़ों को देखने की ललक बढ़ रही है। मालाणी, मारवाड़ी, काठियावाड़ी और अन्य नस्ल के घोड़ों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

Home / Barmer / परवान चढ़ी तिलवाड़ा मेले की रम्मक-झम्मक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.