9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉर्डर पर वक्त पर मिलेगी राशन सामग्री, सरकार ने उठाया यह कदम

- नेटवर्क की समस्या का होगा हल, उपभोक्ता का नहीं काटना होगा चक्कर

2 min read
Google source verification
br0901c18.jpg

बाड़मेर. रसद सामग्री वितरण में अब नेटवर्क की समस्या आड़े नहीं आएगी। जल्द ही जिले के राशन वितरक डीलर के पास 5जी नेटवर्क की पॉश मशीनें होंगी। जो कमजोर नेटवर्क की समस्या का समाधान होगी। विशेषकर बॉर्डर क्षेत्र में जहां नेटवर्क के चलते कई बार पॉश मशीनें नहीं चलने की शिकायत पर राशन उपभोक्ता को राशन सामग्री के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं, उनको निजात मिल जाएगी। रसद विभाग ने 5जी पॉश मशीनों का वितरण करते हुए 250 राशन डीलर को उक्त मशीनें वितरित की है।

रसद विभाग के मार्फत गांवों व शहरों में उचित मूल्य पर रसद सामग्री का वितरण किया जाता है। इसमें विभिन्न श्रेणी के परिवारों को सरकार की ओर से तय मापदंड के अनुसार गांवों में उचित मूल्य दुकानदार राशन डीलर के मार्फत राशन सामग्री दी जाती है। इसमें पॉश मशीन का उपयोग होता है जो नेटवर्क पर आधारित है। वर्तमान में जो पॉश मशीनें डीलर के पास हैं, वे 2 व 3जी नेटवर्क पर चलती है। दो-थ्री जी नेटवर्क की सिम होने से गांवों में नेटवर्क नहीं पकड़ने की समस्या रहती है। विशेषकर बॉर्डर के गांवों में तो नेटवर्क पकड़ता ही नहीं जिस पर हर माह राशन उपभोक्ताओं को राशन के लिए बार-बार राशन डीलर की चौखट पर आना पड़ता है। तीन-चार बार चक्कर काटने पर ही राशन सामग्री मिल पाती है। विभाग ने 4जी और 5जी सिम आधारित पॉश मशीनें दी हैं जिससे अब इस समस्या का समाधान होगा। आने वाले दिनों में विभाग की उम्मीद के अनुसार नेटवर्क की समस्या हल हो जाएगी और उपभोक्ताओं को बिना चक्कर काटे ही रसद सामग्री मिल जाएगी।
250 मशीनें वितरित- रसद विभाग ने 250 पॉश मशीनें राशन डीलर को वितरित की है। ये मशीनें जिले के पाकिस्तान से लगे बॉर्डर के राशन डीलर को दी गई है। उम्मीद है कि अब पॉश मशीनें नेटवर्क पकड़ लेगी जिससे राशन सामग्री समय पर वितरित हो जाएगी। गौरतलब है कि पॉश मशीन में नेटवर्क होने पर ही राशन उपभोक्ता का ऑनलाइन अंगूठा वैरीफाइ होता है जिसके बाद राशन सामग्री मिल पाती है।

बेहतर सुविधा मिलेगी- हमने 4 जी व 5जी पॉश मशीनें वितरित की है। ये मशीनें बॉर्डर क्षेत्र के राशन डीलर को दी है, जहां नेटवर्क की समस्या की शिकायत अमूमन रहती है। उम्मीद है कि बेहतर सुविधा मिलेगी।-खेमाराम, प्रवर्तन अधिकारी, रसद विभाग बाड़मेर