script

बाड़मेर में इस बार 65 फीट का बनेगा रावण का पुतला, 4 लाख की होगी आतिशबाजी

locationबाड़मेरPublished: Oct 05, 2019 07:20:13 pm

Submitted by:

Moola Ram

-टेंडर जारी निर्माण की तैयारी:
मेघनाथ 50 व कुंभकरण 48 फीट का होगा पुतला

बाड़मेर. शहर में नगर परिषद की ओर से विजयादशमी पर्व पर इस बार 25 फीट की जगह पहली बार 65 फीट के रावण का पुतला (Ravan effigy ) बनाया जाएगा।वहीं मेघनाथ 50 व कुंभकरण 48 फीट के होंगे। इसके लिए नगर परिषद ने टेण्डर जारी कर तैयारियां शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि नगर निकाय चुनाव नजदीक होने पर इस बार विजयादशमी पर आयोजित कार्यक्रम को आकर्षण बनाया जा रहा है।विजयदशमी पर्व शहर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित होगा। 4 लाख की आतिशबाजीरावण पुतले के दहन के दौरान आसमान में आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी। आतिशबाजी पर 4 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।इसके लिए भी तैयारियां शुरू हो गई है।ये भी पढ़े…बॉस्केटबाल में जोधपुर रेंज टीम विजेताटीम में बाड़मेर पुलिस के जवान भी शामिलबाड़मेर. सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय 43वीं अंतर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बॉस्केटबाल में जोधपुर रेंज पुलिस टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।प्रथम स्थान हासिल करने पर पुलिस महानिरीक्षक ने रेंज टीम को विजेता ट्राफी प्रदान कर उत्साह बढ़ाया। टीम में बाड़मेर पुलिस के हैड कांस्टेबल महिपालसिंह, कांस्टेबल अनूपसिंह भाटी, नखतसिंह व योगेन्द्रसिंह शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रदेश भर की रेंज टीमों ने भाग लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो