उन्होंने कहा कि रावणा राजपूत समाज भी मूल ओबीसी का मुख्य संगठन है। प्रदेश में ४५ से ५० लाख रावणा राजपूत होने के बावजूद सरकार का रुख इस समाज के प्रति सकारात्मक नहीं रहा। हमने उपचुनाव में भाजपा को हराकर अपनी ताकत का अहसास कराया है। आगामी चुनावों में भी इसका असर पडेग़ा।
5000 लोगों को पचपदरा पहुंचने का आव्हान
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाजी फतेह खान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव समा बानो ने चौहटन क्षेत्र से करीब 5000 लोगों के पचपदरा पहुंचने का आव्हान किया। चौहटन में कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते पूर्व सांसद हरीश चौधरी एवं पीसीसी सचिव शमाखान।
…
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाजी फतेह खान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव समा बानो ने चौहटन क्षेत्र से करीब 5000 लोगों के पचपदरा पहुंचने का आव्हान किया। चौहटन में कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते पूर्व सांसद हरीश चौधरी एवं पीसीसी सचिव शमाखान।
…
बायतु में एनएसयूआई के कार्यालय का कटा फीटा
बायतु. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा ने यहां छात्र संघ चुनाव को देखते हुए बैठक की और फीटा काटकर एनएसयूआई के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि वे हमेशा महाविद्यालय बायतु के छात्रों के साथ हर समस्या में कंधे से कंधा मिलाकर खडे़ रहते हैं। वहीं, जिला सचिव हंसराज गोदारा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, किसानों, युवाओं की भलाई का काम किया है।
बायतु. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा ने यहां छात्र संघ चुनाव को देखते हुए बैठक की और फीटा काटकर एनएसयूआई के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि वे हमेशा महाविद्यालय बायतु के छात्रों के साथ हर समस्या में कंधे से कंधा मिलाकर खडे़ रहते हैं। वहीं, जिला सचिव हंसराज गोदारा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, किसानों, युवाओं की भलाई का काम किया है।
5 सितंबर को पचपदरा में संकल्प रैली करेगी कांग्रेस
चौहटन/पचपदरा. कांग्रेस पांच सितंबर को पचपदरा में होने वाली संकल्प रैली की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी की कमेटी के बैनर तले चौहटन, सेड़वा एवं बीजराड़ ब्लॉक में राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद हरीश चौधरी, जिला अध्यक्ष फतेह खान ने आदि ने बैठक ली। हरीश ने राज्य से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश सचिव शमाखान, पूर्व राज्यमंत्री गफूर अहमद, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरताराम मेघवाल, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा आदि मौजूद थे।
……
चौहटन/पचपदरा. कांग्रेस पांच सितंबर को पचपदरा में होने वाली संकल्प रैली की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी की कमेटी के बैनर तले चौहटन, सेड़वा एवं बीजराड़ ब्लॉक में राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद हरीश चौधरी, जिला अध्यक्ष फतेह खान ने आदि ने बैठक ली। हरीश ने राज्य से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश सचिव शमाखान, पूर्व राज्यमंत्री गफूर अहमद, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरताराम मेघवाल, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा आदि मौजूद थे।
……