scriptनाकोड़ा तीर्थ में विधिविधान से हुई मंदिरों की प्रतिष्ठा | Reputation by predestination from temples in Nakoda Tirtha | Patrika News

नाकोड़ा तीर्थ में विधिविधान से हुई मंदिरों की प्रतिष्ठा

locationबाड़मेरPublished: Feb 08, 2018 12:35:22 pm

– नौ दिवसीय कार्यक्रम जारी

Reputation by predestination,temples in Nakoda Tirtha

Reputation by predestination from temples in Nakoda Tirtha

बालोतरा.जैन तीर्थ नाकोड़ा में मंदिर अंजनशलाका व प्रतिष्ठा महोत्सव के नौ दिवसीय आयोजन को लेकर बुधवार को शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से मंदिर की प्रतिष्ठा हुई। इसमें देश भर से बड़ी श्रद्धालु शामिल हुए। महोत्सव को लेकर समूचे तीर्थ की खास सजावट की गई।
जैन तीर्थ नाकोड़ा में बुधवार को भगवान महावीर स्वामी, सिमंधर स्वामी मंदिर, काला भैरव मंदिर की अंजनशलाका व प्रतिष्ठा हुई। आचार्य मनोहरकीर्ति सागर सूरीश्वर, आचार्य विजय अभयदेव सूरीश्वर, आचार्य प्रद्युम्नविमलसूरी आदि 27 आचार्यों, साधु-साध्वियों की निश्रा में मंदिर अंजनशलाका व प्रतिष्ठा को लेकर विधि-विधान से प्रतिष्ठा, ध्वजारोहरण, ध्वज दण्ड कलश स्थापना, माणक स्तम्भ आरोपण, तोरण बांधना, धर्म सभा, जीवदया, फले चुन्दड़ी, बड़ी नवकारसी अष्ठोतरी शांति महापूजन आदि के धार्मिक आयोजन हुए। लाभार्थी परिवारों ने पूजन किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने जिन शासन देव की के जयकारे लगाए। तीर्थ पर विराजित मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव की पूजा अर्चना कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। इस पर यहां मेला सा माहौल नजर आया। ट्रस्ट मण्डल ने लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया।तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष अमृत जैन व ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सेवाएं दी। गुरुवार सुबह 5.30 बजे द्वारोद्धान, सतरभेदी पूजा के साथ नौ दिवसीय मंदिर अंजनशलका व प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया

बालोतरा. राष्ट्रीय संत आचार्य संजयमुनि ने प्रसिद्ध नाकोड़ा जैन तीर्थ में महाप्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया। संजयमुनि ने नाकोड़ा तीर्थ के इतिहास के बारे में श्रद्धालुओं को अवगत करवाते हुए कहा कि धार्मिक कार्यो में व्यक्ति को कभी पीछे नहीं रहना चाहिए। धर्म के मार्ग पर चलकर व्यक्ति अपने जीवन का कल्याण कर सकता है। धर्म के साथ ही मानव सेवा का भी बड़ा महत्व है। धरणेंद्र पद्मावती जागृत मंडल अध्यक्ष अरविंद मदाणी ने बताया कि नाकोड़ा से संजयमुनि जीरावला पाश्र्वनाथ की ओर प्रस्थान करेंगे। गुरुवार सुबह 5.30 बजे द्वारोद्धान, सतरभेदी पूजा के साथ नौ दिवसीय मंदिर अंजनशलका व प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो