scriptजगदम्बा माता मंदिर में पॉलीथिन प्रतिबंध का किया संकल्प | Resolution of polythene ban in Jagdamba Mata temple | Patrika News

जगदम्बा माता मंदिर में पॉलीथिन प्रतिबंध का किया संकल्प

locationबाड़मेरPublished: Oct 20, 2019 08:55:45 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

पॉलीथिन अब और नहीं

Resolution of polythene ban in Jagdamba Mata temple

Resolution of polythene ban in Jagdamba Mata temple

बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम में शनिवार को चौहटन रोड स्थित स्वर्णकार समाज के जगदम्बा माता मंदिर में आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान के तहत पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प किया गया।
Read more : सांईधाम में संकल्प, पॉलीथिन का उपयोग बंद

अभियान के तहत जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की बात कही। इस दौरान मंदिर के आसपास पॉलीथिन को हटाया गया।
Read more : आज से करें पहल, पॉलीथिन में नहीं परोसे प्रसाद

ये किया संकल्प

मंदिर के आसपास सफाई रखेंगे।

प्रसाद व अन्य सामान पॉलीथिन में नहीं लाएंगे।
कागज में प्रसाद लाएंगे।
अन्य लोगों को भी इस मुहिम में जोड़ेंगे।

श्रद्धालुओं से अपील

मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं व आमजन को पॉलीथिन में प्रसाद नहीं लाने की अपील की गई। इसके लिए मंदिर के बाहर बैनर लगाकर सूचना चस्पा की गई।
अभियान में ये बने सहभागी

इस मौके पर स्वर्णकार समाज के नगर अध्यक्ष घेवरचंद मौसूण, देवीलाल सोनी, रामचंद्र, सुखदेव बजरंगी, गोपीलाल, देवराज मांडण, हरीश सोनी, सवाई सोनी, धनराज सोनी, जसराज सोनी, राजू सोनी, मोहन सोनी, महेश गौड़, शुभम सोनी, आशीष, भावेश, तुषार आदि मौजूद रहे।
आज यहां होंगे आयोजन

पत्रिका अभियान के तहत रविवार को शहर के खागल मोहल्ला स्थित पीपला देवी मंदिर में शाम 5.30 बजे व शास्त्री नगर स्थित हनुमान मंदिर में शाम 6 बजे संकल्प कार्यक्रम का आयोजन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो