scriptअधिकारियों का संकल्प, आमजन की शपथ, अब नहीं करेंगे पॉलीथिन का उपयोग | Resolution: Will not use polythene anymore | Patrika News

अधिकारियों का संकल्प, आमजन की शपथ, अब नहीं करेंगे पॉलीथिन का उपयोग

locationबाड़मेरPublished: Oct 25, 2019 05:48:14 pm

Submitted by:

Moola Ram

– जिलेभर में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, अधिकारियों ने कहा आमजन को करेंगे जागरूक

Resolution: Will not use polythene anymore

Resolution: Will not use polythene anymore

यहां इतने लोगों ने ली शपथ

– चौहटन : 125

– रामसर : 100
– शिव : 100

– धोरीमन्ना : 200
– गडरारोड : 200

– गुड़ामालानी : 150

बाड़मेर . सिंगल यूज पॉलीथिन से दूषित हो रहे वातावरण को बचाने के लिए पत्रिका की ओर से चलाए अभियान के तहत गुरुवार को जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम हुए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व आमजन ने इस बार पॉलीथिन मुक्त दीपावली मनाने तथा भविष्य में कभी सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। जिले के विभिन्न मंदिरों में भी रूप चौहदस को दीपोत्सव के साथ श्रद्धालु पॉलीथिन मुक्त दीपावली मनाने की शपथ लेंगे। पॉलीथिन मुक्ति के लिए पुलिस आई आगे
चौहटन. पॉलीथिन मुक्त दीपावली मनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए भविष्य में कभी पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। पुलिसथाना चौहटन में हुए संकल्प कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक अजीतसिंह, चौहटन सीआई प्रेमाराम, बीजराड़ थानाधिकारी कैलाशदान के सान्निध्य में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने संकल्प पत्र भरे। उप अधीक्षक अजीतसिंह व थानाधिकारी प्रेमाराम व कैलाशदान ने पॉलीथिन के नुकसान व पर्यावरण पर इसके प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए जन भावनाएं जागरूक करनी होगी। इस दौरान एएसआई रावताराम पोटलिया, हेड कांस्टेबल हनुमान बिश्नोई, गुमानसिंह, गोरधनराम, कांस्टेबल जेठमालसिंह, दुर्गाराम, सुरेन्द्र, गोपीकिशन सहित कई जने उपस्थित रहे।
इन मंदिरों में लेंगे शपथ

चौहटन के वीरातरा माता, वैरमाता मंदिर, पटवार जगदम्बा माता, डूंगरपुरीजी मठ, गौराना माता मंदिर मंदिर में श्रद्धालु रूप चौहदस को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ लेंगे।
कपड़े की थैली में लाए सामान

रामसर. पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को दो जगह कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम समन्वयक भैराराम भाखर ने ग्रामीणों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। रामसर पंचायत समिति के आगे मुख्य अतिथि कमलसिंह सोढा खारिया व विशिष्ट अतिथि उदाराम तामलियार की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक ने कपड़े की थैली का उपयोग करने, बाजार से पॉलीथिन नहीं लेने तथा घरों के आस-पास बिखरी पॉलीथिन के निस्तारण की बात कही। इस दौरान रविन्द्र गोदारा, मदनसिंह, मोलवी नूर मोहम्मद, हुकमाराम, अरुण कुमार, भगाराम नाई, गंगासिंह, थानसिंह सहित कई जने मौजूद रहे।
वहीं मुख्य बाजार में ग्रामीणों को पॉलिथीन मुक्ति अभियान का संकल्प दोहराया। यहां प्रागसिंह सोढा, मालमसिंह, रावताराम, हीराराम पूनिया, सांवलसिंह, बांकसिंह, बालमराम, लंकेश मालू, विष्णु खत्री सहित अन्य मौजूद रहे।

इन मंदिरों में लेंगे शपथ
डूूंगरी मठ रामसर, हिंगलाज माता मंदिर, जगदम्बा मंदिर राजपूत का बास, मातृ मंदिर, जोधसर इन्द्रोई, दुर्गा माता मंदिर गागरिया में दीपक जला संकल्प लिया जाएगा।—–

आमजन को भी करेंगे जागरूक

शिव. उपखंड कार्यालय में पत्रिका के अभियान के तहत अधिकारियों व ग्रामीणों ने मुहिम में सहयोग प्रदान करते हुए पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। दौरान उपखंड स्तर के समस्त विभागीय अधिकारियों ने संकल्प पत्र भर। साथ ही कार्यालय व अन्य स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन को काम में नहीं लेने की शपथ ली। साथ ही निरीक्षण व भ्रमण के दौरान पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के निर्देश देने का संकल्प लिया।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी प्रतापसिंह, तहसीलदार रामसिंह भाटी, विकास अधिकारी चिदंबरा परमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी अभयसिंह, जलदाय विभाग अधिशासी अभियंता महेश शर्मा, डिस्कॉम सहायक अभियंता लक्ष्मणदास चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार यादव, पंचायत समिति सहायक अभियंता चंपालाल आर्य, जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार, हैड कांस्टेबल जेठाराम, केसरदान सहित अन्य उपस्थित रहे।
इन मंदिरों में लेंगे शपथ

शिव के गरीबनाथ मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर शिव, लाछों माता मंदिर गूंगा, देवल माता मंदिर हड़वेचा में शपथ ली जाएगी।

पॉलीथिन मुक्त मनाएंगे दीपावली
धोरीमन्ना . उपखंड मुख्यालय पर अधिकारियों व आमजन ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा, तहसीलदार भागीरथराम बिश्नोई, गुड़ामालानी वृत्ताधिकारी देवाराम चौधरी, थानाधिकारी प्रदीप डांगा, विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, डॉ. खुशवंत खत्री, डॉ. देवराज कड़वासरा ने कभी पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
साथ ही अन्य लोगों को भी यही संदेश देने की बात कही। इस दौरान पंचायत समिति व राजकीय चिकित्सालय परिसर में व्यापारियों, मेडिकल एसोसिएशन व अन्य लोगों ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।
इन मंदिरों में लेंगे शपथ

रूपचौदस को दीप जलाते हुए पॉलीथिन मुक्ति का संदेश देने धोरीमन्ना के आलमजी मंदिर, हनुमान मंदिर, जंभेश्वर मंदिर, माता रानी भटियाणी मंदिर व शिव मंदिर में कार्यक्रम होंगे।
सहयोग का दिलाया भरोसा

गडरारोड. राधा कृष्ण मंदिर माहेश्वरी भवन में पत्रिका के पॉलीथिन मुक्ति अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में आमजन ने कस्बे को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान पूरे बाजार में व्यापारियों से पॉलीथिन मुक्ति अभियान में सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान करीब 200 जनों ने संकल्प पत्र भरे। सरपंच रघुवीरसिंह सोढा, किशनलाल सुन्दराई, पूर्व प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा, नन्दलाल लोढा, हीरालाल माहेश्वरी, प्रधानाचार्य नरेशकुमार गुप्ता, अर्जुनदास, गोविंदराम मेघवाल, नरेश वासू, विनोद लोढा, रोहित माहेश्वरी, नरेश जोशी व पुलिस विभाग के कांस्टेबल सहित अन्य मौजूद रहे।
इन मंदिरों में लेंगे शपथ

यहां रूप चौहदस को स्थानीय शिव मंदिर बस स्टैंड, धाट का कान्हा मंदिर महेश्वरी भवन, जगतम्बा मंदिर उत्तरी मेघवाल बस्ती, हनुमान मंदिर दक्षिण मेघवाल बस्ती व रामदेव मंदिर गवारिया बस्ती में शपथ ली जाएगी।
आमजन ने भरे संकल्प पत्र

गुड़ामालानी. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पालीथिन मुक्त अभियान के संकल्प पत्र भरे। साथ ही आमजन को भी अभियान से जुड़ कर पॉलीथिन के पूर्ण बहिष्कार की बात कही। विकास अधिकारी नरेन्द्र साहू ने उपस्थित जनों को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं लेने व इसके लिए अन्य जनों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा, पुलिस उप अधीक्षक देवाराम चौधरी, तहसीलदार जोधसिंह, सहायक उप निरीक्षक विरधाराम चौधरी, चिकित्साधिकारी डॉ. गणेशाराम चौधरी, डॉ. एफआर बिश्नोई, सरपंच दिनेश शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी अशोक कुमार गौड़, ग्राम विकास अधिकारी चंपालाल गर्ग, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, मदनलाल मालू सहित करीब 150 जनों ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।
यहां भी होगा कार्यक्रम

बायतु के जगदम्बा मन्दिर माडपुरा बरवाला, नागणेच्यां माता मन्दिर कवास, खेमाबाबा मन्दिर बायतु, अरनेश्वर धाम बायतु चिमनजी, शिव भारती मठ। गिड़ा के विश्व काशीनाथ महादेव मंदिर, परेऊ के बारह ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर व मलवा के मल्वेश्वर महादेव मंदिर में शपथ ली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो