scriptपॉलीथिन उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प | Resolve not to use polythene | Patrika News

पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

locationबाड़मेरPublished: Feb 19, 2020 09:23:09 pm

Submitted by:

Dilip dave

-राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत कार्यक्रम

पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

पचपदरा. कस्बे के चौपड़ा किड्स स्कूल में राजस्थान पत्रिका स्वर्णिम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर अभियान की शपथ ली।

स्कूल प्राचार्य जोस.पी.जे. ने छात्रों को राजस्थान पत्रिका के अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों ने वर्ष में 70 घंटे पॉलीथिन मुक्त कार्य करने, इसका उपयोग नहीं करने व दूसरों को इसके लिए पे्ररित करने, गांव, कस्बे, शहर व आसपास में सफाई रखने, पर्यावरण रक्षा के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने, दूसरों को प्रेरित करने व वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
वार्षिकोत्सव से पहले पॉलीथिन मुक्ति का संकल्प

गडरारोड.
तहसील क्षेत्र के तामलोर ग्राम पंचायत केराउप्रावि साकर की बस्ती में वार्षिकोत्सव समारोह आजादसिह बाड़मेर, सरपंच हिन्दूसिंह सोढा, सीबीईओ रमेश खती, बीएसएफ के कम्पनी कमांडर भुवनेश्वर पांडे के आतिथ्य में मनाया गया।
हिन्दूसिंह तामलोर ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान की जानकारी देते हुए इसे जन आंदोलन बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक हम स्वं प्रेरणा से पॉलीथिन उपयोग बन्द नही करेंगे, इसे रोक पाना संभव नहीं होगा।
उन्होंने संकल्प के साथ प्रत्येक ग्राम, ढाणी तक यह संदेश पहुंचाने की बात कही।
प्रधानाध्यापक सिद्धिकखान ने स्वच्छता के संदेश के साथ पॉलीथिन मुक्ति की शपथ दिलाई।
120 विद्यार्थियों के साथ शिक्षक व ग्रामीणों ने संकल्प लिया।

समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान उगमसिंह, दुरससिंह, पीईईओ बाबूखान, हकमाराम मेघवाल मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो