scriptप्रस्ताव कागजी कश्ती में फंसा, अब एक-दूसरे पर डाल रहे सड़क निर्माण की जिम्मेदारी! | Road connecting Giral village damaged | Patrika News

प्रस्ताव कागजी कश्ती में फंसा, अब एक-दूसरे पर डाल रहे सड़क निर्माण की जिम्मेदारी!

locationबाड़मेरPublished: Nov 16, 2021 08:37:10 pm

– गिरल गांव में लंबे समय से सड़क भी क्षतिग्रस्त, ग्रामीण परेशान

Barmer news

Barmer news

शिव/बाड़मेर.
शिव क्षेत्र का गिरल गांव कोयला उत्पादन से सरकार का तो खजाना हर माह भर रहा है, लेकिन यह कोयला उत्पादन ग्रामीणों के लिए मुसिबत बन गया है। यहां गांव तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, ऐसे में कई गांवों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जिम्मेदार दोनों विभाग एक-दूसरे पर डाल रहे है। यह सड़क पूर्व में पीडब्ल्यूडी ने बनाई थी, लेकिन अब आरएसएमएमएल के भारी वाहनों का आवगमन होने पर मरम्मत कार्य नहीं करवा रहे है। जबकि आरएसएमएमएल डीएमएफडी से करवाने की बात कह रहा है। ऐसे में यह सड़क दोनों विभागों के पेंच में फंस चुकी है।
शिव क्षेत्र की गिरल में राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएमएल) माइंस से गत साल 2 लाख 76 हजार टन कोयले का उत्पादन हुआ है। कोयले से सरकार को करीब 45 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, लेकिन गांव के विकास के लिए विभाग ने सीएसआर फण्ड से एक रुपया भी स्वीकृत नहीं किया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण सड़क, पानी जैसी सुविधाएं नहीं मिलने से परेशानी का दंश भुगत रहे है। गिरल गांव को जोडऩे वाली मुख्य सड़क मार्ग भाडण्खा से आकली व थुम्बली तक पूरी क्षतिग्रस्त है। यहां दिनभर कोयले के भारी वाहनों का आवागमन रहता है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह गांव की मुख्य समस्याएं
– पेयजल, सड़क, चिकित्सा के साथ मूलभूत सुविधाओं का अभाव

– स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया नहीं हो रहा
– भाण्डखा से थूंबली व थुंबली से आकली को जानी वाली ग्रामीण सड़क मार्ग पर वाहन चलने से क्षतिग्रस्त सड़क

– इस सड़क मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी की स्टेड स्कीम के तहत हुआ था। जो वर्तमान में विभाग की वरीयता में नहीं है। आरएसएमएमएल भी सीआरएस फंड से कार्य करवा सकता है।- मनीष माथुर, अधिशाषी अभियंता खंड- शिव
– लिग्नाइट क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए सीआरएस फंड से कार्य होना चाहिए। इसको लेकर आरएसएमएम के साथ राज्य सरकार को अवगत करवाया जायेगा।- महेंद्र कुमार जाणी प्रधान पं.स. शिव
– आकली-थुंबली सड़क मार्ग के साथ क्षेत्र के कई सड़क मार्गो की खस्ताहाल है।इन सड़क मार्गो पर प्रतिदिन भारी वाहनों की आवाजाही रहती है।- ईश्वरसिंह राठौड़,पंचायत समिति सदस्य शिव

– प्रस्ताव खूब भेजे है
सड़क कार्य करवाने के लिए विभाग ने कई बार प्रस्ताव भेजे है, लेकिन बजट अधिक होने पर सड़क की स्वीकृति नहीं मिली है। अब डीएमएफडी के तहत सड़क का निर्माण होग।- एसी शर्मा, माइनिंग हैड, आरएसएमएमएल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो