बाड़मेर

रोड सुविधा, रोडवेज की नहीं, जनता सालों से इंतजार कर रही

निजी बसों में जोखिम भरी यात्रा पर मजबूर ग्रामीण

बाड़मेरJan 10, 2018 / 06:44 pm

Dilip dave

दो तिहाई गांवों में अभी भी रोडवेज बस नहीं पहुंची

 
 

सिवाना. सरकारी बस सुविधा से वंचित गांवों के ग्रामीण निजी बसों में जोखिम भरी यात्रा करने को मजबूर है। खास बात यह है कि सरकार ने हर ग्राम पंचायत को पक्की सड़कों से तो जोड़ लिया, लेकिन बस सुविधा से दूर रखा हुआ है। एेसे में उपखण्ड क्षेत्र के दो तिहाई गांवों में अभी भी रोडवेज बस नहीं पहुंची है।
उपखण्ड क्षेत्र की 50 ग्राम पंचायतों में से सिवाना तहसील की देवन्दी, धीरा, सेला, पादरड़ी, कुण्डल, वेरानाड़ी, पऊ, कांखी, इटवाया, इंद्राणा, मोतीसरा, मेली एवं समदड़ी तहसील क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों सहित उपखण्ड की कुल 33 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरकारी बस सुविधा नहीं है।
सत्रह ग्राम पंचायतों तक ही रोडवेज का सफर- उपखण्ड की शेष 17 ग्राम पंचायतों के तहत सिवाना क्षेत्र की सिवाना, काठाड़ी, मोकलसर, मायलावास, रमणिया, कुसीप, थापन, मूठली गांवों से नेशनल हाईवे 325 गुजरने पर यहां जालोर, फालना, उदयपुर डिपो की सरकारी बसों का ठहराव होता है। शेष 9 ग्राम पंचायतों में एक मात्र सरकारी बस सुविधा उपलब्ध है।
असुविधा से परेशानी-उपखण्ड मुख्यालय से जुड़े सिवाना से समदड़ी-जोधपुर, सिवाना-पादरू-बाड़मेर, सिवाना से पाली मार्गो पर सरकारी बस सुविधा उपलब्ध नही है। केवल पादरू- पाली मार्ग पर एक बस चलती है। सिवाना-बालोतरा व सिवाना-जालोर मार्ग पर सरकारी बस सुविधा उपलब्ध है। एेसे में इन गांवों के बाशिंदों को निजी बसों में यात्रा करनी पड़ती है। निजी बस संचालक न केवल मनमाना किराया वसूलते हैं वरन तेज गति, ओवर क्राउड व आेवर लोड बस चलाते हैं, जिससे हर वक्त अनहोनी की आशंका रहती है। साल में कई बार निजी बसों से हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन यहां रोडवेज बस सेवा शुरू नहीं होने से लोग मजबूरन निजी बसों में सफर करते हैं। निप्र.
हो रही परेशानी- निजी बसों के मनमाने ढंग के कारण यात्रा करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। रोडवेज बस सुविधा की जरूरत है। – राजेन्द्रसिंह चम्पावत, पूर्व प स सदस्य बामसीन

कई बार की मांग- सरकारी बस सुविधा शुरू करने की मांग कई बार उच्च स्तर पर करने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। – विजयसिह राखी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राखी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.