बाड़मेर

एक तरफ सड़क अधूरी, दूसरी तरफ खोद डाले गड्ढ़े

बाड़मेर. एक तरफ सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है, दूसरी तरफ जिम्मेदार अफसरों ने बड़े-बड़े गड्ढ़े खुदवा दिए है।

बाड़मेरNov 13, 2017 / 05:12 pm

Moola Ram

 
बाड़मेर. एक तरफ सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है, दूसरी तरफ जिम्मेदार अफसरों ने बड़े-बड़े गड्ढ़े खुदवा दिए है। पाइप लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई कर ठेकेदार भूल गया है। सड़क का निर्माण कछुआ चाल से चल रहा है। ऐसे में निर्माण कार्य में बरती जा रही देरी व उड़ती धूल आमजन के लिए परेशानी बनी हुई है।
शहर के सुभाष चौक के आस-पास गत माह से धीमीगति में सड़क निर्माण आमजन के आफत बना हुआ ही था। वहीं इन दिनों सुभाष चौक से जगदम्बा मंदिर तक बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए है। ऐसे में यहां नाली पूरी तरह बाधित हो गई। यह गड्ढ़े पिछले दो सप्ताह से खुले पड़े है। गड्ढ़े खोदने के दौरान सीवरेज लाइन भी तोड़ दी है। ऐसे में गटर का पानी सड़कों पर आ रहा है।
दिन भर जाम जैसी स्थिति

सड़क व पाइप लाइन का अधूरा कार्य से दिनभर यहां से निकलने वाले वाहन चालकों के लिए आफत बनी हुई है। यहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहने से जाम जैसी स्थिति बनी हुई है।
परेशान हो गए

दो सप्ताह से गड्डे खोद दिए है। अधिकारी वापस भी नहीं आए है। ऐसे में यह खोदे हुए गडढ्े आफत बने हुए है। – सवाई सोनी, सुभाष चौक

श्वास की दिक्कत
निर्माण कार्य में बरती जा रही देरी हमारे लिए परेशानी बनी हुई है। दिनभर उड़ती धूल से श्वास की तकलीफ शुरू हो गई है। – सुखदेव, स्थानीय निवासी

भेदभाव किया जा रहा है
एक तरफ सड़क का निर्माण किया गया है। दूसरी तरफ अधूरी छोड़ दी है। ऐसे में दिनभर जाम लगता है। यह भेदभाव किया जा रहा है। – गोपालसिंह, वाहन चालक

गटर का पानी आ रहा सड़क पर
सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए, लेकिन वापस देखने के लिए कोई नहीं आई। गड्ढों के दौरान गटर की लाइनें तोड़ दी है। ऐसे में गटर का पानी सड़क पर आ रहा है। – प्रकाश गहलोत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.