
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 38;
बाड़मेर शहर के चौहटन सर्किल के पास स्थित एक मोबाइल-टीवी की दुकान में हुई नकबजनी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि कोतवाल लेखराज मय टीम ने चौहटन चौराहे पर मोबाइल व टीवी की दुकान में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर निवासी संजयकुमार ने 5 सितंबर को मामला दर्ज करवाया था कि चौहटन चौराहे पर स्थित दुकान में अज्ञात चोर घुसे और एक लाख नकद व मोबाइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। टीम के सदस्यों ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी चेतनराम पुत्र वखताराम निवासी सुथारों का मौहल्ला वार्ड-2 को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने शहर में चौहटन चौराहा, महाबार सर्किल, श्मशान घाट के सामने, चौहटन रोड समेत अन्य स्थानों पर अलग-अलग समय में ंदुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। कार्रवाई में कोतवाल व सब इंस्पेक्टर सलीम मोहम्मद, कांस्टेबल नखतसिंह, अर्जुनसिंह व सदर के शंकरसिंह की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी चेतनराम आला दर्जे का नकबजन है। उसके खिलाफ पूर्व में जोधपुर शहर व बाड़मेर के विभिन्न थानों में 9 मुकदमें दर्ज हैं। पूर्व में पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा होता है और फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर देता है।
Published on:
18 Nov 2024 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
