सपना तब अधूरा रहा
जब आठवी कक्षा में पढ़ती थी तब जिला स्तरीय टूनार्मेंट खेलने सिवाना के राखी ग्राम पंचायत गई थी, लेकिन उसके बाद विद्यालय छूट जाने के कारण आगे नहीं खेल पाई। सपना अधूरा था, लेकिन अब इस मार्डन स्टेडियम के निर्माण से हजारों बेटियां यहां अपन सपना पूरा करेगी।
यहां बनेगा स्टेडियम
बाड़मेर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर चवा ग्राम पंचायत में स्टेडियम का निर्माण होगा जिसमें लड़कियों के साथ लड़कों को भी खेल सुविधाएं मिलेगी। स्टेडियम में आउटडोर और इंडोर गेम्स के लिए अलग-अलग कोर्ट का निर्माण होगा,जिसमे हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी से लेकर तैराकी तक सारी सुविधाएं मिलेगी।
यह खासियत
-स्टेडियम अंतरर्राष्ट्रीय मानदण्ड के मानकों पर
- स्टेडियम में ट्रैक के बीच पवेलियन में दो मंजिला बिल्डिंग बनाकर वीआईपी सिटिंग एरिया सहित वातानुकूलित हॉल बनेेगे
-हर गेम को एक अलग तरीके से स्थान दिया गया है,जिससे खिलाड़ी अलग-अलग कोर्ट में पसंद से खेल सके
- लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास
- योगा, मेडिटेशन सेंटर
- ग्रामीण एवं मॉर्डन सिटी खेल की सुविधा
- स्वीमिंग पूल
------------------------------------------------
-स्टेडियम अंतरर्राष्ट्रीय मानदण्ड के मानकों पर
- स्टेडियम में ट्रैक के बीच पवेलियन में दो मंजिला बिल्डिंग बनाकर वीआईपी सिटिंग एरिया सहित वातानुकूलित हॉल बनेेगे
-हर गेम को एक अलग तरीके से स्थान दिया गया है,जिससे खिलाड़ी अलग-अलग कोर्ट में पसंद से खेल सके
- लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास
- योगा, मेडिटेशन सेंटर
- ग्रामीण एवं मॉर्डन सिटी खेल की सुविधा
- स्वीमिंग पूल
------------------------------------------------