बाड़मेर

जीवन अनमोल, परिवहन के दौरान बरते सतर्कता

-सड़क सुरक्षा माह का आगाजराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक

बाड़मेरJan 18, 2021 / 08:29 pm

Mahendra Trivedi

जीवन अनमोल, परिवहन के दौरान बरते सतर्कता

बाड़मेर। 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार प्रात: सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा वाहन रैली को स्थानीय टाउन हाल के पास हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन बहुत अनमोल है, परिवहन के दौरान सतर्कता बरतने हुए स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए सभी ऐहतियाती उपाय किए जाए। वाहनों की संख्या में भारी मात्रा में वृद्धि को देखते हुए आमजन को और अधिक जागरूकता बरतने तथा सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। सड़क सुरक्षा माह के जरिये अधिकाधिक लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे रेडियम स्टीकर चस्पा किए।
जागरूकता गतिविधियां चलेगी
जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा नेे बताया कि इस बार सड़क सुरक्षा माह का मुख्य विषय ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षाÓ रखा गया हैं। उन्होने बताया कि 17 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के साथ हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन स्पीड जांच, ओवरक्राउडिंग, ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग के खिलाफ कायज़्वाही, लेन ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन डॉक्यूमेंट, वाहन फिटनेस जांच, वाहनों में सुरक्षा उपायों की जांच, सड़क संकेतों को दुरुस्त करने तथा वाहन चालकों की आंखों की जांच जैसे कार्य संपादित किए जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.