scriptEducation Department : बाड़मेर में 40 प्रतिशत से कम परिणाम वाले 20 से अधिक विद्यालयों के नाम सरकार से छुपाए नाम | Schools with results below 40 percent | Patrika News

Education Department : बाड़मेर में 40 प्रतिशत से कम परिणाम वाले 20 से अधिक विद्यालयों के नाम सरकार से छुपाए नाम

locationबाड़मेरPublished: Jun 22, 2019 01:32:37 pm

Submitted by:

Ratan Singh Dave

शिक्षा विभाग फिसड्डी शिक्षकों पर मेहरबान, सरकार से छुपाए नाम
-विधायक मेवाराम जैन ने 40 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों की सूची का लगाया विधानसभा में प्रश्न
-सरकार ने पिछले दिनों 40 फीसदी से कम रिजल्ट वालों की पहले ही मंगवा चुकी है सूची
-अब माध्यमिक शिक्षा विभाग फिर से सूची बनाने में जुटा-केवल दो स्कूल बताकर छुपा लिए कई नाम

Schools with results below 40 percent

Schools with results below 40 percent

बाड़मेर. Barmer news माध्यमिक शिक्षा विभाग फिसड्डी परिणाम देने वालों पर इतना मेहरबान है कि जिले में 40 प्रतिशत से कम परिणाम वाले 20 से अधिक विद्यालयों का नाम ही छुपा लिया गया। केवल दो विद्यालय जहां ग्रामीणों ने धरना- प्रदर्शन किया उनके नाम ही भेजे गए। इन विद्यालयों के भी मात्र दो शिक्षकों के नाम दिए जिनको जिला बदर किया गया है। ग्रामीणों की मांग पूरे स्टाफ को हटाने और विद्यालयों का ढर्रा सुधारने की है लेकिन विभाग अतिरिक्त मेहरबानी पर उतरा हुआ है।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में 40 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा से मांगी गई थी। विभाग ने फिसड्डी परिणाम देने वाले दो विद्यालय मेवाणियों की ढाणी, महाबार और आटी के ही नाम भेजे गए। इनके भी केवल एक-एक विषयाध्यापक का नाम दिया गया कि इनके परिणाम ही कमजोर रहे हैं। इस आधार पर इन दो शिक्षकों को जिला बदर कर जैसलमेर लगाया गया। जबकि जिले में बीस से अधिक विद्यालय हैं जिनके परिणाम 40 प्रतिशत से कम हैं। इनके नाम भेजे ही नहीं गए, लिहाजा इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों की शिकायत, सुनवाई नहीं

40 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले विद्यालयों के ग्रामीणों ने भी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को कई जगह से शिकायत की है लेकिन इनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है। यह कह कर टाला जा रहा है कि सरकार को सूची भेज दी है।
विधानसभा प्रश्न और अब छूटा पसीना

विधायक मेवाराम जैन ने विधानसभा में प्रश्न लगा दिया है कि 40 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले कितने विद्यालय हैं, उनकी सूची दी जाए। अब जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा कार्यालय कार्मिकों का पसीना छूट गया है और शुक्रवार से इसकी सूची तैयार होने लगी है, जबकि यह सूची सरकार ने पहले मांग ली थी।
तैयार कर रहे हैं सूची

सूची तैयार की जा रही है। शनिवार को तैयार हो जाएगी। पंद्रह से अधिक विद्यालय इसमें हो सकते हैं।- डालूराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा

स्कूल- परिणाम प्रतिशत
डाबड़, गुड़ामालानी- 23.81

दारूल उलूम फेजगोसिया खारची- 31.25
कुर्जा- 31.43

भाचभर- 34.62
मांगता- 35.59

पीरानाडा पाटोदी- 28.57
बांडासर- 35

आसोतरा- 35.85
पचपदरा नगर-36.36

पारलू- 32.20
कूंपावास सिवाना- 35.14

लोहिड़ी सिणधरी- 18.92
समदड़ी -34.72

सिलौर-40
कांकरला- 30.30
तालसर- 39.13
देरासर- 16.67

दरूड़ा-38.24
जुनेजों की बस्ती- 16

दूदाबेरी- 26.09
मीठड़ा- 13.33

मारूड़ी- 20
रावतसर गडरारोड- 38.89

सनावड़ा- 36
(स्रोत: माशिबो की वेबसाइट)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो