
Scout Guide Skills Development Camp Helping Kids Make self-supporting
सिणधरी.आधुनिक युग में व्यक्ति के लिए शिक्षा के साथ साथ स्वरोजगार के कौशल को विकसित करने की जरूरत है। कस्बे में भारत स्काउट गाइड संगठन के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में बालकों के स्वरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका तय करेगा। ये विचार पतंजलि योग समिति बाड़मेर के योगशिक्षक व समाजसेवी हनुमानराम डऊकिया ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सिणधरी की ओर से ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के औपचारिक शुभारंभ कायज़्क्रम में मुख्य अतिथि के रुप व्यक्त किये। उन्होंने कहा छुट्टियों का इससे अच्छा और महत्वपूणज़् उपयोग लेने का कोई विकल्प नहीं है।बच्चे मन से सीखे और प्रशिक्षक को भी उन्हें खुलकर सीखने के अवसर भी प्रदान करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि व श्री रिद्धि सिद्धि विनायक नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष सवाई सिंह सांखला ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन का हर पल इंसान को कुछ न कुछ सीखने को प्रेरित करता रहता है। आप इस शिविर में किए गए कौशलों के विकास के लिए कड़ी मेहनत लगन और पुरुषाथज़् करें ताकि आप इसमें दक्ष बनकर स्वयं एवं परिवार को आथिज़्क संबल प्रदान कर सके।शिक्षक प्रह्लाद राम ने कहा कि शिक्षा को स्वरोजगार से जोड़कर इस की पूणज़्ता का परिचय स्काउट संगठन दे रहा है। यह वास्तव में सराहनीय है। हमें इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी रुचि का विकास करना चाहिए। उन्होंने अपने स्काउट जीवन का स्मरण कराते हुए कहा कि हर काम की अपनी अहमियत होती है।कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि उसकी उपयोगिता उसे छोटा या बड़ा बनाती है इसलिए हर काम को मेहनत एवं लगन से करना चाहिए। शिविर के संचालक व संघ कोषाध्यक्ष गोरधनराम चौधरी ने कहा कि स्काउटिंग आंदोलन सेवा का पयाज़्य है जो हरदम सेवा को समपिज़्त रहता है। इस शिविर में 150 से अधिक शिविराथी सिलाई कम्प्यूटर शिक्षा मेहँदी रंगोलीए लाइट फिटिंग संगीत शिक्षा नृत्य कला एवं कसिन्दाकारी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। शिविर में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में गोरधनराम हुड्डा योगिता चौहान सुरेश कुमार रमेश कुमार रोवर पुरखाराम दिनेश कुमारए वीणा जीनगर रेंजर रेखा जीनगर गाइड नीतू व रोवर भट्टूराम जीनगर युसूफ पठान आदि सेवाएं दे रहे है।
Published on:
18 May 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
