script4 हजार बीघा जमीन पर सरकार की कुण्डली, किसान चिंतित, जानिए पूरी खबर | Shivkar lignite project case stuck with government | Patrika News

4 हजार बीघा जमीन पर सरकार की कुण्डली, किसान चिंतित, जानिए पूरी खबर

locationबाड़मेरPublished: May 07, 2018 10:48:28 am

– शिवकर लिग्नाइट परियोजना: पहले भूमि अवाप्त, फिर लेने से किया मना-किसानों को पैसा भी नहीं मिला और अब जमीन भी अटक गई
 

Barmer news

Barmer news

2012 अगस्त में भूमि अवाप्त 2015 जुलाई में अवार्ड जारी2017 जून में भूमि लेने से किया मना4 हजार के करीब किसान प्रभावित

बाड़मेर. शिवकर लिग्नाइट परियोजना के तहत अवाप्त की गई चार हजार बीघा जमीन अवाप्ति मुक्त करने के प्रस्ताव पर सरकार ने कुण्डली डाल दी है। ऐसे में हजारोंं किसान प्रभावित हैं। छह वर्ष पहले राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल (आरएसएमएम) ने लिग्नाइट परियोजना के तहत कोयला निकालने के लिए भूमि अवाप्त की थी और पांच साल बाद विभाग ने जमीन लेने से इनकार करते हुए अवार्ड रद्द कर दिया।

जिले के शिवकर, महाबार, आदर्श आगोर और बाड़मेर आगोर क्षेत्र में लिग्नाइट कोयला निकालने तथा पावर प्लांट स्थापित करने के लिए भूमि अवाप्त कर 450 करोड़ का अवार्ड जारी किया था। इसके बाद विभाग ने करीब पंाच साल का इंतजार करवाने के बाद जमीन लेने से हाथ खड़े कर दिए। लेकिन छह साल से सरकार व कंपनी के चक्कर में किसान परेशानी झेल रहे हैं।
अधिसूचना सरकार के पास अटकी
करीब ग्यारह माह पहले जिला प्रशासन की ओर से सरकार को जमीन अवाप्त मुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। लेकिन सरकार की ओर से अधिसूचना जारी नहीं की जा रही है।
– बीच में लटका दिया
सरकार ने किसानों को अधरझूल में लटका रखा है। न तो जमीन ले रही है, और ना ही अवाप्त मुक्ति की अधिसूचना जारी हो रही है। छह साल से परेशानी भुगत रहे हैं।- जोगराजसिंह, किसान

– सरकार की मंशा साफ नहीं

शिवकर लिग्राइट का मामला कई बार विधानसभा में उठाया। लेकिन सरकार कोई नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में किसान परेशान हैं। सरकार की मंशा साफ नहीं है। – मेवाराज जैन, विधायक बाड़मेर

– प्रस्ताव सरकार को भेजा

शिवकर लिग्नाइट परियोजना में अवाप्त जमीन को मुक्त करवाने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा हुआ है। अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है।- नीरज मिश्र, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो