scriptबालोतरा : सिलोर के दल ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में दी गेर नृत्य की प्रस्तुति | Silor party performed ger dance at Trump's reception | Patrika News

बालोतरा : सिलोर के दल ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में दी गेर नृत्य की प्रस्तुति

locationबाड़मेरPublished: Feb 25, 2020 06:05:39 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

समदड़ी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को अहमदाबाद आगमन पर सिलोर के आंगी गेर दल ने उनके स्वागत में नृत्य की प्रस्तुति दी।

Silor party performed ger dance at Trump's reception

Silor party performed ger dance at Trump’s reception

बालोतरा. समदड़ी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को अहमदाबाद आगमन पर सिलोर के आंगी गेर दल ने उनके स्वागत में नृत्य की प्रस्तुति दी।

गेर दल प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में आंगी गेर के कलाकारों ने ढोल की ढमक, थाली की टंकार व डांडियों की नाद पर आंगी गेर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर ट्रंप सहित मौजूद मेहमानों को अभिभूत किया। दल में नौ सदस्य शामिल हुए। ज्ञात रहे कि सिलोर के आंगी गेर कलाकार कई देशों में भी नृत्य की प्रस्तुति दे चुके हैं।
ये भी पढ़े…

सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

बाड़मेर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बानों का तला सरली के छात्रों को सुंधा माता व माउंट आबू का शैक्षणिक भ्रमण किया।

स्कूल के इस भ्रमण के तहत विद्यार्थियों ने सुंधा माता, माउंट आबू, दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, सन सेट के अद्भुत छटा का आनंद उठाया।
शिक्षक लालाराम सियोल ने बच्चों को गाइड किया व दर्शनीय स्थलों से संबंधित जानकारी दी। शैक्षणिक दल में स्टाफ प्रेमाराम फड़ौदा, संतोष स्वामी, परमेश्वरी चौधरी, अर्जुन राम, रामाराम बारूपाल सहित 40 विद्यार्थी शामिल रहे। दल के वापस लौटने पर संस्था प्रधान सुमित्रा, शिक्षक रूक्मणाराम सहित अभिभावकों ने स्वागत किया।
ग्रामीण सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन

बाड़मेर. शिव क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों के साथ ही वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से स्वामी का गांव से गूंगा ग्रामीण सड़कपर प्रतिदिन गिट्टी पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रेलरों की आवाजाही हो रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रेलरों में क्षमता से अधिक माल भरने के कारण सड़क के दोनों ओर गिट्टी के टुकड़े गिर जाते हैं जिससे दुपहिया वाहन चालकों के साथ ही अन्य वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो