scriptआरटीआइ कार्यकर्ता अमराराम प्रकरण : एसओजी ने पहले दिन 10 जनों से की पूछताछ | sog inquary | Patrika News

आरटीआइ कार्यकर्ता अमराराम प्रकरण : एसओजी ने पहले दिन 10 जनों से की पूछताछ

locationबाड़मेरPublished: May 18, 2022 09:54:20 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के हस्तक्षेप के बाद एसओजी से जांच

आरटीआइ कार्यकर्ता अमराराम प्रकरण : एसओजी ने पहले दिन 10 जनों से की पूछताछ

आरटीआइ कार्यकर्ता अमराराम प्रकरण : एसओजी ने पहले दिन 10 जनों से की पूछताछ

बाड़मेर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा के साथ मारपीट के प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। टीम ने बुधवार को पचपदरा पुलिस थाने में प्रकरण से संबंधित 10 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए। टीम ने 16 मई को गिड़ा व पचपदरा थानाधिकारी को निर्देश देकर बुधवार व गुरुवार को प्रकरण के 22 कथित आरोपियों और गवाहों को पूछताछ व बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था। वहीं गुरुवार को भी प्रकरण से संबंधित शेष रहे लोगों से पूछताछ की जाएगी। ध्यान रहे कि 21 दिसंबर 2021 को गिड़ा थाना क्षेत्र के चिमोणियों की ढाणी गांव की सरहद में कुछ बदमाशों ने आरटीआइ कार्यकर्ता अमराराम गोदारा का अपहरण व जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद बदमाश गंभीर घायल अमराराम गोदारा को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए थे। तब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त एक गाड़ी भी बरामद की थी। सरकार से मांग करने के बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करने पर जांच सीआइडी सीबी को सौंपी गई थी, लेकिन मामले के षडयंत्रकारियों व अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आरटीआइ कार्यकर्ता अमराराम गोदारा परिवार समेत 11 मार्च को जयपुर में धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के हस्तक्षेप व समर्थन मिलने के बाद सरकार व नागौर सांसद ने आर्थिक सहायता देते हुए एसओजी से जांच करवाने की मांग मान ली थी।
पहले दिन 10 जनों से पूछताछ
पचपदरा पुलिस थाने में जोधपुर एसओजी यूनिट एएसपी कलमसिह तंवर पूछताछ कर रहे हैं। दो दिन तक चलने वाली पूछताछ में बुधवार को नगाराम पुत्र राणाराम, मानाराम पुत्र भोलाराम, ओमप्रकाश, कुंभाराम ढाका, खेताराम पुत्र ताजाराम, अशोक पुत्र आईदानसिह, रूपाराम पुत्र पन्नाराम, सोमाराम पुत्र चेतनराम, रावलराम पुत्र सरूपाराम, करनाराम पुत्र सरूपाराम, रामरख पुत्र टीकमाराम और टीकूराम पुत्र गेनाराम, मंगलाराम को पचपदरा थाने में तलब कर पूछताछ का बयान दर्ज किए गए। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को जसराम पुत्र उम्मेदाराम, प्रकाश पुत्र लूंभाराम सांई, प्रकाश पुत्र नवलाराम मांजू, जालाराम थोरी, सवाईराम पुत्र पैमाराम सारण, मांगीलाल पुत्र लाखाराम सांई, हनुमान पुत्र दलाराम सारण, खेराजराम हुड्डा को पूछताछ और बयान दर्ज करनेे के लिए बुलाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो