scriptइस विद्यालय में हुआ कुछ यह कि विद्यार्थी आ गए सड़कों पर | Something that happened in this school is that students have come on t | Patrika News

इस विद्यालय में हुआ कुछ यह कि विद्यार्थी आ गए सड़कों पर

locationबाड़मेरPublished: Oct 03, 2019 10:15:31 pm

Submitted by:

Dilip dave

– स्कूल के मुख्य गेट पर जड़ा ताला, सरकार के फैसले का विरोध

इस विद्यालय में हुआ कुछ यह कि विद्यार्थी आ गए सड़कों पर

इस विद्यालय में हुआ कुछ यह कि विद्यार्थी आ गए सड़कों पर

बाड़मेर.़ माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बोनियों की ढाणी में कार्यरत प्रधानाचार्य व एक व्याख्याता का तबादला करने के विरोध में स्कूल के विद्यार्थियों विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार सुबह नौ बजे ही स्कूली बच्चे विद्यालय पहुंचे और स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया तथा गेट के आगे धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पटवारी लक्ष्मण चौधरी मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद बायतु तहसीलदार ममता लहुआ, बायतु एसीबीईओ रेखाराम सियाग, बायतु थाना अधिकारी ललित किशोर चौधरी, नागाणा थानाअधिकारी बलदेवराम चौधरी मौके पर पहुंचे तथा वहां मौजूद ग्रामीणों से भी बातचीत की। बातचीत के बाद स्कूली विद्यार्थी व्याख्याता का तबादला तत्काल प्रभाव से निरस्त करवाने की मांग पर अड़ गए। एसीबीईओ रेखाराम सियाग ने स्कूली विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने विद्यालय का गेट खुलवाकर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिया। वहीं स्कूली विद्यर्थियों ने प्रशासन से सात दिन की मोहलत मांगी। विरोध प्रदर्शन कर रहे स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन के भीतर व्याख्याता का तबादला निरस्त कर फिर से स्कूल में लगाने की मांग की तथा चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में उनका तबादला निरस्त नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो