बाड़मेर

कहीं टूट गई तो कहीं रेत में दब गई सड़कें

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरJun 17, 2019 / 12:09 pm

ओमप्रकाश माली

Somewhere broken, somewhere in the sand Buried roads

कहीं टूट गई तो कहीं रेत में दब गई सड़कें
– वाहन चालकों को हो रही परेशानी
गिड़ा .

क्षेत्र के अधिकांश गांवों में 10 से 12 साल पूर्व बनी सड़कों की अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है। ऐसे में अधिकांश सड़कों की हालत खराब है। वहीं कई जगह आंधियों के चलते इन पर रेत आ गई है। ऐसे में यहां से वाहन चालकों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
गिड़ा से सोहड़ा, डेलुओं की ढाणी होते हुए सवाऊ पदमसिंह जाने वाली सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कंकड़ निकल जाने से डामर का नमो निशान तक नहीं रहा। कई साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इसके मरम्मत की स्वीकृति नहीं दी है। ऐसे में वर्तमान में इनकी हालात पगडंडी जैसी हो गई है।
वहीं सवाऊ पदमसिंह से रतेऊ सड़क पिछले दिनों चली आंधियों की वजह से जगह-जगह रेत से अट गई है। ऐसे में यहां चलने वाले वाहन आए दिन फंस जाते हैं। अकाल राहत के तहत उण्डू से पानी आपूर्त करने वाले टैंकर इस रास्ते से होकर सोहड़ा, गिड़ा, लापून्दड़ा तक जाते हैं। रेट से अटी सड़क के चलते अंतिम छोर तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
एकमात्र सड़क
सोहड़ा-गिड़ा-परेऊ व बालोतरा तक जाने के लिए एक मात्र सड़क है। यह अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। ऐसे में यहां के बाशिंदों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
– मूलाराम डेलू, डेलुओं की ढाणी, सोहड़ा
धोरे जम गए

सवाऊ से रतेऊ सड़क पर जगह-जगह रेत के धोरे जमे हुए हैं। इससे यहां चलने वाले वाहन फंस जाते हैं। सवारी गाडिय़ां समय पर नहीं पहुंच पाती, इससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
– लक्ष्मणराम, बस चालक
आश्वासन मिला है
गिड़ा क्षेत्र में कई सड़कों की स्थति खराब है। इसको लेकर राजस्वमंत्री को अवगत करवा दिया हैं। उन्होंने अब क्षेत्र में टूटी सड़कों की जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया है।

– लक्ष्मणराम डेलू, प्रधान गिड़ा
जीआइसीए, सीबी- गिड़ा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त व रेत से अटी सड़क।

Home / Barmer / कहीं टूट गई तो कहीं रेत में दब गई सड़कें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.