थार महोत्सव : सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आकर्षण
क्रिकेट मैदान में महिला वर्ग ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता में हाथों में रचाई मेहंदी
बाड़मेर
Published: March 29, 2022 08:23:22 pm
बाड़मेर। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह में मंगलवार को टाउन हॉल में मांडना, चित्रकला, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं एवं सेफ्रोन में जायको राजस्थान रो का आयोजन हुआ। वहीं एसडब्ल्युएमएल मैदान कपूरडी में महिला वर्ग में रोमाचंक क्रिकेट का मुकाबला हुआ।
परम्परागत चित्र शैली के तहत टाउन हॉल में रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। कुल 70 संभागियों ने भाग लिया। जिसमें रूचिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नफीसा ने द्वितीय तथा कंचन तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों में से जस्सी प्रथम, गायत्री द्वितीय तथा सुनिल व सन्तोष तृतीय स्थान पर रहें। मांडणा प्रतियोगिता में शामिल 22 प्रतिभागियों में चेतना प्रथम, उषा द्वितीय एवं भूमि तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों में उषा प्रथम, कृतिका द्वितीय तथा शिव्या व भावना तृतीय स्थान पर रही।
स्पेशल वुमेन क्रिकेट मैच
महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एसडब्ल्युएमएल मैदान कपूरडी में स्पेशल वुमेन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें युवतियों ने हिस्सा लेकर दमखम दिखाया। इस मैच में नोसर की टीम ने महिला महाविद्यालय बाड़मेर की टीम को 37 रनों से पराजित किया। इस मैच में सन्तू वुमेन ऑफ दा मैच बनी।
जायको राजस्थान रो
सेफ्रोन में जायको राजस्थान रो प्रतियोगिता में गृहिणी वर्ग में 21 तथा 4 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया। गैर व्यवसायिक खाना खजाना प्रतियोगिता में मीना तापडिया ने प्रथम, त्रिवेणी चौधरी, मनीषा एवं मंजू ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा रूपा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार व्यवसायिक प्रतियोगिता में टीकमचन्द खत्री, कमल सिंघल द्वितीय तथा रिषभ सिंघल तृतीय स्थान पर रहें। इस दौरान जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, सह आचार्य मुकेश पचौरी, व्याख्याता ओम जोशी, आदर्श किशोर उपस्थित रहे।
थार महोत्सव के दौरान स्थानीय आदर्श स्टेडियम में हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने के लिए लगे मेले में लोगों ने खरीदारी की।

थार महोत्सव : सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आकर्षण,थार महोत्सव : सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आकर्षण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
