scriptकर्मचारी बुधवार से रहेंगे सामूहिक अवकाश पर | Staff will stay on Wednesday for mass leave | Patrika News
बाड़मेर

कर्मचारी बुधवार से रहेंगे सामूहिक अवकाश पर

सामूहिक अवकाश की चेतावनी दी

बाड़मेरSep 11, 2018 / 09:29 pm

Moola Ram

Staff will stay on Wednesday for mass leave

Staff will stay on Wednesday for mass leave

समदड़ी . राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद् ने मुख्यमन्त्री, पंचायतीराज मंत्री के नाम विकास अधिकारी अतुल सोलंकी को ज्ञापन सौंप बुधवार से सामूहिक अवकाश की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि परिषद के विभिन्न घटक संगठनों व शासन के बीच हुए समझौतों को लागू नहीं किया गया।
आंदोलन के चार चरण पूर्ण होने के बाद पांचवें चरण में बुधवार को कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर पंचायत प्रसार अधिकारी संघ शाखाध्यक्ष सुरेश व्यास, ओमप्रकाश सोनी, करनाराम पटेल, ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला कार्यसमिति सदस्य तेजाराम माली, ब्लॉक अध्यक्ष चिमनाराम चौधरी, उपाध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, तेजाराम पुरोहित, पूनमाराम चौधरी, रमेश सांखला, अशोक वैष्णव आदि मौजूद थे। निसं.
और इधर…

कार्यकारिणी गठित की

बालोतरा. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बालोतरा जिला की गठित कार्यकारिणी में शम्भूसिंह पिण्डारण को जिला सरंक्षक, नरपतसिंह उमरलाई को जिला अध्यक्ष, राजेन्द्रसिंह आसोप को पचपदरा विधानसभा उपाध्यक्ष, रितुराज सिंह समदड़ी को विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष को मनोनीत किया गया है। जिला प्रभारी मनोहरसिंह गुगड़ी ने बताया कि गुरूवार को सेना के बालोतरा, बायतु सिवाना पचपदरा, क्षेत्र की बैठक बालोतरा के वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में सुबह 11 बजे बैठक आयोजित होगी।
70 मरीजों का किया नि:शुल्क उपचार
बालोतरा. इनर व्हील क्लब बालोतरा की ओर से नि:शुल्क न्यूरोपैथी जांच शिविर आयोजित किया गया। क्लब सचिव चित्रा श्रीमाली ने बताया कि इसमें 70 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई। बिपीन कुमार सिंह, उकाराम पटेल, उत्तम श्रीमाली, प्रवीन सिंह ने सेवाएं दी। क्लब अध्यक्ष राजकुमारी खत्री ने आभार ज्ञापित किया।
छात्रों के साथ करें मित्रवत व्यवहार
मायलावास. मायलावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अध्यापक व अभिभावक बैठक हुई। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के गोमाराम जीनगर ने कहा कि वर्तमान में अभिभावकों, अध्यापकों के बीच बेहतर सामंजस्य की आवश्यकता है। अध्यापक छात्रों से मित्रवत व्यवहार करें। मायलावास सरपंच घेवरचंद सुंदेशा ने कहा कि विद्यर्थियों को पढ़ाने के लिए अच्छा माहौल तैयार करें। अच्छी तरह से पेश आएं। प्रधानाचार्य शुशीलकुमार शर्मा ने बताया कि तनाव में छात्र नहीं पढ़ते हंै। विद्यालय में उन्हें घर जैसा माहौल दें। इस अवसर पर उपसरपंच छगनलाल मेघवाल, छगनसिंह, छतरारामलाल, पाबुदेवी आदि मौजूद थे।

Home / Barmer / कर्मचारी बुधवार से रहेंगे सामूहिक अवकाश पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो