scriptबरसाती पानी संग्रहण को सरकारी कार्यालयों में बनेंगे टांके | Sterilization of rain water harvesting in government offices | Patrika News

बरसाती पानी संग्रहण को सरकारी कार्यालयों में बनेंगे टांके

locationबाड़मेरPublished: Jun 05, 2018 11:59:15 am

Submitted by:

Moola Ram

शहर में 11 टांके स्वीकृत, जल सरंक्षण का संदेश

Sterilization of rain water harvesting in government offices

Sterilization of rain water harvesting in government offices

शहर में 11 टांके स्वीकृत, जल सरंक्षण का संदेश

बाड़मेर. वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए शहर के 11 सरकारी कार्यालयों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत टांके बनाएं जाएंगे। इससे गर्मियों में किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा और व्यर्थ बह रहे पानी की बचत होगी। इसके लिए सरकारी कार्यालयों में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नगर परिषद व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से टांकों का निर्माण करवाया जाएगा। लगभग 45 लाख रुपए की लागत से इन टांकों का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे वर्षा जल का संग्रहण होने के साथ कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
यहां पर बनेंगे टांके
शहर के कलक्ट्रेट, राजकीय महाविद्यालय, पंचायत समिति, टाउन हॉल, जलदाय विभाग, माइनिंग कार्यालय, नगर परिषद सहित अन्य कार्यालयों में टांकों का निर्माण होगा। यहां अलग- अलग क्षमता के टांकों का निर्माण होगा। इससे पानी सहेजने में मदद मिलेगी।
जल बचाने का संदेश

योजना के तहत वर्षा जल को सरंक्षित करने के लिए छतों के पानी को टांके में जमा किया जाएगा। इसके बाद आवश्यकता अनुसार जल का उपयोग किया जाएगा। वहीं आमजन को पानी बचाने का संदेश दिया जाएगा।
जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नगर परिषद व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से टांकों का निर्माण करवाया जाएगा। लगभग 45 लाख रुपए की लागत से इन टांकों का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे वर्षा जल का संग्रहण होने के साथ कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
शहर के कलक्ट्रेट, राजकीय महाविद्यालय, पंचायत समिति, टाउन हॉल, जलदाय विभाग, माइनिंग कार्यालय, नगर परिषद सहित अन्य कार्यालयों में टांकों का निर्माण होगा। यहां अलग- अलग क्षमता के टांकों का निर्माण होगा। इससे पानी सहेजने में मदद मिलेगी। वहीं आमजन को पानी बचाने का संदेश दिया जाएगा।
11 जगह बनेंगे टांके
योजना के तहत 11 सरकारी कार्यालयों में टांकों का निर्माण करवाया जाएगा। इससे पानी की बचत होगी।

सुराराम, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो