scriptसुपारी-पान मसाला के नमूने लिए, होलसेल दुकानों के गिरे शटर | Stirring of traders due medical department's action | Patrika News

सुपारी-पान मसाला के नमूने लिए, होलसेल दुकानों के गिरे शटर

locationबाड़मेरPublished: Oct 04, 2019 07:03:45 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-चिकित्सा विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कम्प

Stirring of traders due medical department's action

Stirring of traders due medical department’s action

बाड़मेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को शहर में सुपारी व पान मसाला प्रतिष्ठानों पर राज्य सरकार के पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के प्रतिबंध के चलते कार्रवाई की गई। इससे पान-मसाला व सुपारी व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। कई दुकानदार शटर बंद कर चले गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि सरकार की ओर से प्रतिबंधित पान मसाला व फ्लेवर्ड सुपारी को लेकर खाद्य सुरक्षा कानून के तहत दो प्रतिष्ठानों के सैंपल लिए गए है।
उन्होंने बताया कि यह सैंपल लैब में भेजे जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकार के प्रतिबंध के बाद शहर में पान मसाला व सुपारी की विभिन्न मार्को पर नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा खुलेआम खाद्य सामग्री बेचने वालों को पांबद किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम सहित टीम शामिल रही।

दुकान से ही हटा लिया पान-मसाला

शहर में कई व्यापारियों ने प्रतिबंध की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को दुकान से पान-मसाला ही हटा दिया। वहीं कई लोग ब्लेक में पान मसाला खरीदते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो