script19 से प्रारंभ होगी छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया | Student union election process will start from 19 | Patrika News

19 से प्रारंभ होगी छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया

locationबाड़मेरPublished: Aug 17, 2019 06:08:40 pm

Submitted by:

Moola Ram

– 28 अगस्त को होगी मतगणना

Student union election process will start from 19

Student union election process will start from 19

बालोतरा. एम.बी.आर. राजकीय महाविद्यालय बालोतरा में छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई है। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. प्रतिभा सिंघवी, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अरूण कुमार जैन ने बताया कि 19 अगस्त की मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।
20 अगस्त को अपराह्न 1 बजे तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। किसी भी कारण से यदि किसी विद्यार्थीं का नाम मतदाता सूची में आने से रह जाता है, तब वह 20 अगस्त को 1 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा लें। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त सायं 5 बजे किया जाएगा।
22 अगस्त को नामांकन भरे जाएंगे। उसी दिन शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच करने के साथ आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 23 अगस्त को वैद्य नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 23 अगस्त को ही पूर्वाहन 11 बजे से 2 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
23 अगस्त शाम 5 बजे तक अंतिम नामांकन सूची प्रकाशित की जाएगी। 27 अगस्त सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा। 28 अगस्त को 11 बजे से मतगणना प्रारम्भ की जाएगी। परिणामों की घोषणा कर विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने छात्रों को लिंगदोह समिति के नियमों का पालन करने एवं आचार संहिता अनुरूप कार्यं करने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो