स्कूल परिसर में लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आया छात्र, मौत
- राउप्रावि भाकरपुरा सिणेर की घटना

सिवाना.ग्राम पंचायत सिणेर के भाकरपुरा स्थित राउप्रावि में शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे बिना सुरक्षा के खुले में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे एक छात्र को अचानक करंट लग गया। इससे उसकी मौत हो गई।
दीपाराम मेघवाल निवासी भाकरपुरा ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भतीज का लड़का प्रवीण (14) पुत्र आसुराम मेघवाल राउप्रावि भाकरपुरा में कक्षा आठवीं में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह वह घर से विद्यालय के लिए रवाना हुआ। करीब सवा नौ बजे प्रवीण विद्यालय की चारदीवारी के अंदर जलदाय विभाग के ट्यूबवेल के लिए लगे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया और झटके से वह उछलकर दूर खेत में गिर गया। इससे वह अचेत हो गया। छात्रों के घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। छात्र को सिवाना चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान चिकित्सालय में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जानकारी पर थानाधिकारी अमरसिंह राठौड़, तहसीलदार कालूराम कुम्हार, डिस्कॉम पादरू के कनिष्ठ अभियंता लतीफ खान, बीईईओ हनुमानराम चौधरी चिकित्सालय पहुंचे।
ग्रामीणों की मांग
बिना सुरक्षा के खुले में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे एक छात्र को अचानक करंट लग गया। इससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह घर से विद्यालय के लिए रवाना हुआ। करीब सवा नौ बजे प्रवीण विद्यालय की चारदीवारी के अंदर जलदाय विभाग के ट्यूबवेल के लिए लगे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया और झटके से वह उछलकर दूर खेत में गिर गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मांग पर तहसीलदार व डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता ने विद्यालय परिसर में खुले विद्युत ट्रंासफार्मर के चारों ओर दीवार बनाने, विद्यालय चारदीवारी के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाने, मृतक के परिवार को डिस्कॉम की ओर से उचित क्लेम दिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज