बाड़मेर

छात्रसंघ चुनाव : आज होगा मतदाता सूचियों का प्रकाशन

छात्रसंघ चुनाव नजदीक आने के साथ ही कैम्पस में छात्र राजनीति गर्माने लगी है। पीजी कॉलेज में प्रमुख संगठनों के बीच घमासान है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर जिले के सात सरकारी कॉलेज में सोमवार को चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। यहां पीजी कॉलेज में एबीवीपी व एनएसयूआइ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है।

बाड़मेरAug 19, 2019 / 07:04 pm

ओमप्रकाश माली

Students’ Union Election: Today voter lists will be published

छात्रसंघ चुनाव : आज होगा मतदाता सूचियों का प्रकाशन, कैंपस में विद्यार्थियों के अलावा प्रवेश पर रोक
छात्रसंघ चुनाव 2019
बाड़मेर पत्रिका
छात्रसंघ चुनाव नजदीक आने के साथ ही कैम्पस में छात्र राजनीति गर्माने लगी है। पीजी कॉलेज में प्रमुख संगठनों के बीच घमासान है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर जिले के सात सरकारी कॉलेज में सोमवार को चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। यहां पीजी कॉलेज में एबीवीपी व एनएसयूआइ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है।
गल्र्स कॉलेज में नहीं चुनावी माहौल
एमबीसी गल्र्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। यहां कोई भी छात्रा दावेदारी करती नजर नहीं आ रही है। हालांकि एबीवीपी व एनएसयूआइ संगठन के पदाधिकारी समीकरण बनाने में जुटे हैं। लेकिन चुनाव को लेकर उत्साह नजर नहीं आ रहा है। मतदाता सूचियों के प्रकाशन के बाद स्थिति सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
इधर, प्रचार में जुट गए प्रत्याशी
छात्रसंघ चुनाव के चलते प्रमुख छात्र संगठनों के छात्र नेता अपना समीकरण बनाने में जुटे हैं। कैंपस में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं कॉलेज कैंपस के अलावा विभिन्न छात्रावास में जाकर में संपर्क बनाने में जुटे हैं।
बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक कॉलेज प्रशासन ने सभी नियमित विद्यार्थियों को परिचय पत्र पास में रखने के निर्देश जारी किए हंै। प्रशासन ने नोटिस जारी कर कहा कि बाहरी लोगों के कॉलेज में प्रवेश पर कार्यवाही होगी। इसके लिए पुलिस व प्रशासन नियमित जांच करेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.