scriptइस समाज में नहीं बनेगी मिठाइयां, धूम्रपान भी होगा वर्जित, पढि़ए पूरा समाज | Sweets will not be made in this society smoking will be barred read | Patrika News
बाड़मेर

इस समाज में नहीं बनेगी मिठाइयां, धूम्रपान भी होगा वर्जित, पढि़ए पूरा समाज

14 अहम निर्णय लिए गए

बाड़मेरJan 22, 2018 / 11:48 pm

Dilip dave

गर्ग समाज ने किया शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय

गर्ग समाज ने किया शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय

बालोतरा.
गांव जेठंतरी में चतु: सम्प्रदाय वैष्णव समाज सिवांची शिक्षा संस्कार व समाज सेवा न्यास के 23 गांवों की छह माही बैठक आयोजित हुई।

सामाजिक विकास पर चर्चा कर जाजम पर धूम्रपान सामग्री नहीं रखने, गंगाप्रसादी में मिठाइयां नहीं बनाने, बर्तन नहीं बांटने का निर्णय किया गया। वैष्णव युवा संगठन के 21 सदस्यों के चयन के लिए संयोजक नियुक्त करने सहित 14 अहम निर्णय लिए गए। सचिव भंवरलाल वैष्णव ने विचार व्यक्त किए। बैठक में अध्यक्ष मोहनदास कुबावत, व.उपाध्यक्ष सांवलदास, कोषाध्यक्ष सुरेशकुमार, सहसचिव-पुखराज प्रचार मंत्री जेरामदास, हनुमानदास, पोलदास, बालुदास, पुरुषोत्तमदास, अर्जुनदास, बालकदास, मांगीदास, बाबूदास, आसूदास मौजूद थे। छह माह के दौरान दिवंगत हुई आत्माआें की शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। जानकीदास एवं अणदराम के परिवारजनों को अभिनन्दन पत्र भेंट किए गए।
गर्ग समाज ने किया शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय, प्रतिभाओं का किया सम्मान
बालोतरा.

नगर के गर्गाचार्य आश्रम में रविवार को गर्ग युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में गर्ग समाज का सम्मेलन व प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि समाज के लोग संगठित व शिक्षित होकर स्वयं व समाज का सर्वांगीण विकास करें। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि युवा समाज में शिक्षा विकास व कुरीतियों के उन्मूलन का कार्य करें। विशिष्ट अतिथि सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने सिवाना में गर्ग समाज छात्रावास निर्माण के लिए मदद की घोषणा की। बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने बायतु में छात्रावास के लिए जमीन आवंटन करवाने की घोषणा की। राजस्थान गर्ग समाज प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने बताया कि युवा पीढ़ी को नई दिशा की जरूरत है। युवा तन मन व धन से समाज की सेवा करें। भारतीय जनता पार्टी जोधपुर जिला महामंत्री बाबूलाल बापिणी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव सुष्मिता गर्ग,गर्ग नवजागरण संघठन जोधपुर प्रवक्ता लक्षमण कनोडिया ने भी विचार व्यक्त किए। प्रवक्ता दिनेश पोषाणां ने बताया कि कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का बहुमान किया गया। संरक्षक चम्पालाल गर्ग ने आभार ज्ञापित व संचालन अध्यक्ष मूलाराम नोसर ने किया। इस अवसर पर मोहनलाल भाण्डू, रणजीत आश्रम महंत अमृतराम , मूंगडा सरपंच जितेन्द्र सिंह, गर्ग समाज बाड़मेर अध्यक्ष देवीलाल, जालोर अध्यक्ष हिमताराम, पाली अध्यक्ष नारायण भारद्वाज, सिवाना अध्यक्ष मीठालाल, बालूलाल मुंगडा, गर्ग नवजागरण जोधपुर अध्यक्ष दलजीत, कस्टम अधिकारी जोधपुर उमाशंकर गर्ग उपस्थित थे।
13- बालोतरा. गर्ग समाज के समारोह में मंचासीन अतिथि।

Home / Barmer / इस समाज में नहीं बनेगी मिठाइयां, धूम्रपान भी होगा वर्जित, पढि़ए पूरा समाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो