script

स्वाइन फ्लू: बाड़मेर में पॉजिटिव मरीजों का बढ़ाता जा रहा आंकड़ा

locationबाड़मेरPublished: Mar 09, 2020 01:39:22 pm

Submitted by:

Moola Ram

– अब तक चार मामले आ चुके सामने
– संभाग में सबसे ज्यादा पॉजिटिव बाड़मेर में

Swine flu: increasing number of positive patients in Barmer

Swine flu: increasing number of positive patients in Barmer

बाड़मेर. कोरोना वायरस के भय के बीच थार में स्वाइन फ्लू का असर मौसम के बदलाव के साथ बढ़ता जा रहा है। इस बार बुजुर्ग चपेट में आ रहे हैं।

पिछले 15 दिनों में चार जने स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आ चुके हैं। जोधपुर संभाग में बाड़मेर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
पिछले कुछ समय से मौसम बदलने के साथ खांसी-जुकाम के मरीजों में बढ़ोतरी के साथ ही स्वाइन फ्लू के संदिग्धों की संख्या भी राजकीय अस्पताल की ओपीडी में काफी बढ़ी है। वहीं नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इस बार फिर चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है।
अब तक चार पॉजिटिव

पिछले 15 दिनों में बाड़मेर के चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 12 नमूनों की जांच करवाई गई है। इनमें से 8 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके चलते पॉजिटिव आए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद भी अन्य से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।
जोधपुर संभाग में कहां कितने पॉजिटिव केस

जिला नमूने पॉजिटिव

जोधपुर 49 03
बाड़मेर 12 04

जैसलमेर 9 0
पाली 8 0

सिरोही 0 0
जालौर 1 0

ट्रेंडिंग वीडियो