बाड़मेर

‘डाक जीवन बीमा योजनाओं का उठाएं लाभ’

डाकघरों में आयोजित डाक जीवन बीमा के विशेष शिविर का आयोजन

बाड़मेरOct 27, 2021 / 10:47 pm

Dilip dave

‘डाक जीवन बीमा योजनाओं का उठाएं लाभ’

बाड़मेर. बाड़मेर डाक मंडल में धनलक्ष्मी अभियान के अंतर्गत १८ से 31 अक्टूबर तक जिले के सभी डाकघरों में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण जीवन बीमा के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। डाक मंडल बाड़मेर में विशेष शिविर लगाकर लोगों को डाक जीवन बीमा सम्बन्धी जानकारियां दी जा रही है।
मंडल के डाक अधीक्षक संग्राम भंसाली ने बताया कि डाक जीवन बीमा भारत वर्ष में सबसे पुरानी योजना है जिसका शुभारम्भ फरवरी 1884 में हुआ। डाक विभाग में डाक जीवन बीमा (पीएलआई) व ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) नाम से दो योजनाएं चल रही है, जो कि अन्य बीमा योजनाओं में से बहुत ही लोकप्रिय योजनाएं हैं। पीएलआई सरकारी व अद्र्धसरकारी कर्मचारियों के लिए है, जबकि आरपीएलआई ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के लिए हैं। भंसाली ने बताया कि डाक जीवन बीमा पॉलिसी पर अन्य जीवन बीमा कम्पनियों के मुकाबले सबसे अधिक बोनस दिया जाता है। डाक विभाग की जीवन बीमा पॉलिसी में सुरक्षा, सुविधा, युगल सुरक्षा, संतोष, सुमंगल जैसी बीमा सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है ।
डाक जीवन और ग्रामीण डाक जीवन बीमा का प्रीमियम अब ऑनलाइन भी करवाया जा सकता है। सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय बाड़मेर सुदर्शन सामरिया ने बताया कि लोगों में डाक जीवन बीमा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
अभियान में अब तक डाक जीवन बीमा में 29 पॉलिसी प्राप्त की गई जिसका प्रीमियम 1.5 लाख रुपए से ज्यादा है और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 73 पॉलिसी प्राप्त की गई जिसका प्रीमियम 2.5 लाख रुपए से ज्यादा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने नजदीकी डाकघर में जाकर बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.