scriptशिक्षक संघ के कार्मिकों ने शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा मांग की | Teachers demand safety | Patrika News

शिक्षक संघ के कार्मिकों ने शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा मांग की

locationबाड़मेरPublished: Apr 06, 2020 11:21:33 pm

Submitted by:

Moola Ram

शिक्षकों ने सुरक्षा की मांग की

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के कार्मिकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य करने वाले शिक्षकों की सुरक्षा की मांग की।

जिला प्रवक्ता भवानीशंकर गोदारा ने बताया कि अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों के बीमा का प्रावधान कर सुरक्षा के लिए दस्ताने आदि देने की मांग की।
इसी प्रकार राजस्थान पंचायत सहायक संघ जिलाध्यक्ष सांवलसिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंचायत सहायकों को कोरोना वायरस के दौरान काम करने के लिए बीमा व अन्य सुविधाएं दिलाने की मांग की।

ये भी पढ़े…
बेटी के जन्मदिन पर चिकित्सक माता पिता ने किया रक्तदान

बाड़मेर. खेमसिद्ध डोनर्स ग्रुप के सदस्य राजकीय मेडीकल कॉलेज बाड़मेर में कार्यरत सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर प्रहलाद कालवा व उनकी पत्नी डॉक्टर कीर्ति ने रक्तदान कर अपनी बेटी सानवी का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने आमजन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को सफल बनाने और बेटियों को मान-सम्मान देने का आह्वान किया।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेन्द्र चैधरी व क्लब संयोजक हरीश गोदारा ने आभार जताया। इस मौके पर मेल नर्स राजेश सारण, किशनसिंह राजपुरोहित, किशोर मिर्धा, ओमप्रकाश छंगाणी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो