पश्चिमी राजस्थान का वस्त्र उद्योग प्रभावित, पॉलिस्टर मिश्रित कॉटन ग्रे की आवक
बाड़मेरPublished: Oct 09, 2022 04:58:05 pm
एक पखवाड़ा से बालोतरा के उद्यमी नहीं खरीद रहे कॉटन ग्रे


पश्चिमी राजस्थान का वस्त्र उद्योग प्रभावित, पॉलिस्टर मिश्रित कॉटन ग्रे की आवक
बालोतरा। पॉलिस्टर मिश्रित कॉटन ग्रे की आवक से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली, बालोतरा, जसोल वस्त्र उद्योग में अच्छी गुणवत्ता की पोपलिन तैयार नहीं होने, लागत अधिक आने, कमजोर बिक्री से त्यौहारी सीजन में उद्यमियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। महंगे कॉटन यार्न पर मील व लूम मालिकों के मिश्रित ग्रे तैयार करने से उद्यमी राहत को तरस गए हैं।
पोपलीन वस्त्र उद्योग के नाम से देशभर में प्रसिद्ध बालोतरा वस्त्र उद्योग कि पिछले लंबे समय से हालत अच्छी नहीं है। ग्रे के भावों में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ कोयजला, कलर, केमिकल, कास्टिक, पैकिंग आदि जरूरी सामान महंगे व इनके िस्थर नहीं होने से उद्यमी परेशान हैं। कॉटन ग्रे के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर करीब 6 से 7 माह पहले करीब सात से आठ प्रतिशत पॉलिस्टर मिश्रित कॉटन ग्रे की सप्लाई होती थी। इस पर उद्यमियों ने जैसे- तैसे माल तैयार किया।
यह है मुख्य समस्या